• img-fluid

    वाणिज्यकर भवन की छत पर स्टेनो को चाकू मारने वाला गिरफ्तार

  • January 12, 2021

    भोपाल। बिट्टन मार्केट स्थित वाणिज्यकर भवन की छत पर अपर आयुक्त के स्टोनो पर चाकू से हमला करने वाले क्लर्क को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की फ र्जी मार्कशीट पर नियुक्ति को लेकर विभागीय जांच चल रही थी। उसे शक था कि संबंधित जांच अफ सर के रिटायर होने के बाद स्टेनो ने रंजिशन जांच अन्य अफ सर को दिलवा दी थी। पुलिस उसे आज दोपहर तक कोर्ट में पेश कर जेल भेज देगी।पुलिस के मुताबिक अयोध्या नगर निवासी 55 वर्षीय मनोहर मालवीय वाणिज्यकर भवन में अपर आयुक्त के स्टेनो हैं। जबकि विजय राजभर सहायक ग्रेड तीन (क्लर्क) के पद पदस्थ है। कुछ समय से विजय की फ र्जी मार्कशीट के आधार पर नियुक्ति की जांच जारी है। अब तक ये जांच अपर आयुक्त एसडी रिछारिया ने की। इसकी फाइल स्टेनो के पास थी। बीती 31 दिसंबर को रिछारिया रिटायर हो गए। इससे पहले विजय की फ ाइल जांच के लिए सहायक आयुक्त को दे दी थी। कल सुबह विजय, स्टेनो के पास पहुंचा और बातचीत करने के लिए छप पर ले गया। छत पर पहुंचते ही विजय ने चाकू निकाला और मनोहर पर ताबड़तोड़ कर उसे लहुलूहान कर दिया था। हबीबगंज सीएसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी विजय को उसके घर से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह भागने की फि राक में था। घायल की हालत भी अब खतरे से बाहर होना बताई जा रही है।

    Share:

    उम्मीदों का टीका... 4 दिन शेष: भोपाल में 80 सेंटर पर लगेगी कोरोना वैक्सीन

    Tue Jan 12 , 2021
    पहला हक 10 महीनों से दिन-रात जुटे स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन के लिए स्मार्ट सिटी में कंट्रोल रूम बनेगा भोपाल। राजधानी में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत होगी। भोपाल में 80 सेंटर पर कोरोना का वैक्सीनेशन किया जाएगा। विभिन्न सेंटर पर रजिस्ट्रेशन का काम सरकारी अधिकारी के पास ही रहेगा। वे ही इसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved