• img-fluid

    खड़े ट्रक में घुसी कार, युवक की मौत, महिला सहित तीन घायल

    January 12, 2021

    • मिसरोद इलाके में हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी

    भोपाल। 11 मील बायपास पर कल शाम को खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार कार जा घुसी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला सहित तीन घायल हो गए। घटना के समय सभी एक रेस्त्रां और बार में पार्टी कर लौट रहे थे। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घटना की जांच की ज रही है। एएसआई अरुण शर्मा के अनुसार मनीष लालवानी पुत्र राधेश्याम लालवानी (34) निवासी गुलमोहर कॉलोनी शाहपुरा प्रापर्टी डीलर और बिल्डर थे। कल दोपहर को अपने दोस्त संजू,दीपक व पूजा यादव के साथ में पार्टी करने के लिए मिसरोद के एक रेस्त्रां तथा बार में गए थे। वहां सभी साथ खाना खाया और मनीष ने ड्रिंक भी की। इसके बाद में शाम करीब चार बजे सभी एक साथ कार से रवाना हुए। 11 मील बायपास पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में मनीष की तेज रफ्तार कार जा घुसी। घटना के समय कार को मनीष ही ड्राइव कर रहा था। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पूजा सहित अन्य तीनों को गंभीर चोटे आई हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। एएसआई का कहना है कि हादसा इतना दर्दनाक था कि कार ट्रक में बुरी तहर से फंस गई थी। बमुश्किल गांड़ी में फंसे लोगों को गेट काटकर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक ने बिना किसी इंडीकेशन के ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया था। जिसके चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

    ईटखेड़ी: सड़क हादसे में गई युवक की जान
    कल सुबह ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में यवक की मौत हो गई है, वहीं युवक की बाइक को टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फ रार हो गया है। ईटखेड़ी पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रवि अहिरवार पुत्र हरिचरण अहिरवार (31) ग्राम अरवलिया का रहने वाला था। वह मजदूरी करने के साथ प्रापर्टी डीलिंग का काम भी शुरू किया था। जब मौका मिलता व प्रापर्टी डीलिंग में लग जाता। कल सुबह भी वह किसी काम से घर से निकला था। ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने जोर से टक्कर मारी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। गंभीर रूप से घयल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस अभी यह पता नहीं लगा पाई है कि रवि अहिरवार की बाइक को किस वाहन ने टक्कर मारी थी। पुलिस अब प्रत्यक्षदर्शियों की तलाश में जुट गई है। जिन व्यक्तियों ने रवि के घायल होने की सूचना पुलिस को देने के साथ उसे अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की है, पुजिस आज उसने भी जानकारी लेगी।

    शाहपुरा: युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
    शाहपुरा स्थित मल्टी में रहने वाले युवक ने कल शाम को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने यह कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार मयंक मसानी पुत्र भाईराम मसानी (19) निवासी पीसी नगर मल्टी कोई काम नहीं करता था। उसके पिता मजदूरी करते हैं, पिछले दिनों उनका एक्सीडेंट हो गया है। जब से ही वह घर पर रह रहे हैं। उसका भाई भी प्रायवेट काम करता है। कल शाम को मयंक के परिजन घर के बाहर थे। घर में वह तथा उसकी बहन थे। बहन शाम के समय मल्टी की छत पर कपड़े सुखाने गई थी। इसी बीच मयंक ने अपने कमरे में फंदा बनाकर फांसी लगा ली। नीचे आने के बाद में कमरे को अंदर से लॉक देख पड़ोसियों की मदद से गेट तुड़वाकर शव को फंदे से उतरवाया और अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    Share:

    एडीपीओ के जवाब के बाद नए कानून के तहत आदिल पर होगा केस दर्ज

    Tue Jan 12 , 2021
    भोपाल। टीटीनगर में 26 वर्षीय युवती को प्रेमजाल में फं साकर धर्मातंरण कराने के लिए मजबूर करने के आरोपी आदिल खान को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद रविवार को जेल भेज दिया। बदमाश ने पुलिस पूछताछ में अधिकांश सवालों को कोई जबाव नहीं दिया है। इधर, पुलिस घटना के तीसरे दिन भी नए मध्यप्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved