इंदौर। शादी के कुछ माह पहले प्रेमी जोड़े की फोन पर तू-तू मैं-मैं हो गई और प्रेमिका ने जहर खाने का मैसेज प्रेमी को किया तो प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि प्रेमिका का मैसेज महज धमकी निकली।
बाबा फरीद नगर के रहने वाले गुल्लू उर्फ अनस पिता अल्ताफ को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि गुल्लू की नजर घर के सामने रहने वाली एक युवती से मिली और दोनों में दोस्ती और फिर प्यार हुआ। दोनों ने एक दूसरे के घरवालों को शादी के लिए मना लिया था। शादी की तारीख 15 मार्च को तय की गई थी। इस बीच दोनोंं के बीच मोबाइल पर घंटों बातें होती थी। कल भी बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी की प्रेमिका ने गुल्लू को फोन लगाकर कहा कि वह जहर खा लेगी। गुल्लू मैसेज पढक़र इतना तिलमिला गया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि उसकी प्रेमिका ने मैसेज के बाद जहर नहीं खाया था। इधर कुमार भट्टी पालदा की रहने वाली जया नामक युवती को भी फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया। युवती पढ़ाई के साथ कोचिंग क्लास भी चलाती थी।
बच्चों के सामने फंदे पर झूली दो बच्चों की मां
एक शादीशुदा महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 30 साल की दीपिका पति मनोज को फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया। दीपिका का पति मनोज रिक्शा चालक है। कल वह रिक्शा लेकर सवारी छोडऩे गया था। दीपिका घर पर अकेली थी। उसके दो मासूम बच्चे घर में खेल रहे थे, इसी बीच दीपिका ने फांसी लगा ली। पुलिस का ऐसा मानना है कि गृह कलह की वजह से महिला ने यह कदम उठाया होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved