वैक्सीन के लिए इंदौर जिले में बनाए 102 सेंटर… हर सेंटर पर 100 टीके
इंदौर। जिला प्रशासन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। इंदौर जिले में कुल 102 सेंटर बनाए गए हैं। एक सेंटर पर 1 दिन में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। अपर कलेक्टर हिमांशु चंद्र ने बताया कि जिले में कुल 127 पॉइंट बनाए गए हैं। एक पॉइंट पर दो सेंटर हैं, जहां टीके लगाए जाएंगे। सभी पॉइंट पर डॉक्टर, सिक्योरिटी गार्ड, होमगार्ड, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, नर्स के अलावा अन्य स्टाफ मुस्तैदी से तैनात रहेंगे। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वैक्सीन को लेकर घबराएं नहीं, सभी अपने-अपने इलाकों में पॉइंट पर जाएंगे और अपने-अपने नंबर आने पर टीका लगवाएंगे।
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के एसडीएम को सौंपी जिम्मेदारी
प्रशासन ने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र महू, सांवेर, देपालपुर एवं हातोद के एसडीएम-तहसीलदारों को जिम्मेदारी सौंपी है कि वे आम जनता को बगैर परेशानी के वैक्सीन लगवाएं। स्थानीय अधिकारियों द्वारा वैक्सीन की स्टोरेज सहित अन्य तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। खासकर जहां पॉइंट बनाए गए हैं, वहां ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि किसी प्रकार की कमी नहीं रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved