• img-fluid

    आज है पौष मास की पहली शिवरात्री, करें ये उपाय, मिलेगी सुख समृद्वि

  • January 11, 2021

    हिंदू धर्म पंचांग के मुताबिक सभी पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं हर मास में एक मासिक शिवरात्रि भी पड़ती हैं जो कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती हैं पौष मास की शिवरात्रि आज यानी 11 जनवरी दिन सोमवार को पड़ रही हैं मासिक शिवरात्रि के दिन शिव की पूजा का विधान होता हैंशिवरात्रि के दिन ज्योतिष के कुछ उपाय करने से जीवन में सुख शांति और समृद्धि के साथ साथ धन की भी प्राप्ति होती हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं मासिक शिवरात्रि पर किए जाने वाले सरल उपाय, तो आइए जानते हैं।

    पौष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ 11 जनवरी दिन सोमवार को दोपहर 2 बजकर 32 मिनट से हो रहा हैं जो 12 जनवरी मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट तक हैं ऐसे में मासिक शिवरात्रि आज सोमवार को मनाई जाएगी। सोमवार के दिन भी शिव की पूजा के लिए समर्पित हैं यह उत्तम संयोग हैं आज आपको मासिक शिवरात्रि की पूजा देर रात 12 बजकर 2 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट के मध्य करना चाहिए। यह रात्रि पूजा का समय हैं।

    शिवरात्रि के दिन घर पर पारद के शिवलिंग की स्थापना कराकर रोजाना पूजा करें। इससे आय के स्त्रोतों में वृद्धि होती हैं धन समृद्धि आदि में भी वृद्धि होती हैं। आज पूजा के लिए 21 बेलपत्र पर चंदन से ‘ओम नम: शिवाय’ लिखें और उसे शिव को अर्पित कर दें। इससे इच्छाएं पूरी हो जाती हैं शिवरात्रि के दिन बैल को हरा चारा खिलाएं। मान्यताओं के मुताबिक ऐसा करने से शिव के सेवक नंदी प्रसन्न होते हैं परेशानियां दूर हो जाती हैं और जीवन में सुख समृद्धि आती हैं।

    Share:

    श्रेष्ठ युवाओं की उर्वरा भूमि है भारत

    Mon Jan 11 , 2021
    – डॉ. मोक्षराज विश्व के सबसे अधिक युवा भारत में बसते हैं। भारत श्रेष्ठ युवाओं को पैदा करने वाली एक ऐसी भूमि है जहाँ परिवार, कुटुम्ब एवं सांस्कृतिक मूल्यों के साथ-साथ महान पूर्वजों की श्रेष्ठ विरासत भी उनके सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। भारत की परिवार व्यवस्था बच्चों के विकास की सबसे उत्तम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved