img-fluid

नस्लीय टिप्पणी मुद्दे पर BCCI सचिव जय शाह ने की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात

January 11, 2021

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटरों के विरूद्ध की गयी नस्ली टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहीर करते हुए रविवार को बोला कि ‘भेदभावपूर्ण हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’ कयोंकि खेल और समाज में नस्लवाद के लिये कोई स्थान नहीं है। शाह ने उपद्रवी दर्शकों की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के लिये की गयी टिप्पणियों की कड़ी निंदा की। इन दर्शकों को बाद में स्टेडियम से बाहर कर दिया गया।

शाह ने ट्वीट किया, ‘हमारे इस खेल और हमारे समाज में नस्लवाद के लिये कोई जगह नहीं है। मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ऑफिसरों से बात की और उन्होंने दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दोनों एक साथ हैं। ऐसी भेदभावपूर्ण हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पहली बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गये 26 वर्ष के सिराज ने नियमों का पालन करते हुए तुरंत ही कैप्टन अजिंक्य रहाणे और मैदानी अंपायरों के पास गया और उन्हें घटना के बारे में बताया। इससे खेल 10 मिनट तक रुका रहा। सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया जिन्होंने छह दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया। इससे पहले शनिवार को नशे में धुत एक आदमी ने बुमराह और सिराज के लिये अपशब्दों का उपयोग किया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी मैच के तीसरे और चौथे दिन घटी इन घटनाओं की कड़ी निंदा की है। पूरे विश्व के क्रिकेटरों ने भी एक स्वर में बोला कि किसी भी खेल में नस्लवाद के लिये कोई स्थान नहीं है।

Share:

भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी जल्द घोषित होगी: वीडी

Mon Jan 11 , 2021
भोपाल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने हा कि भाजपा कार्यकारिणी के इंतजार की घडिय़ां समाप्त होने जा रही हैं। जल्द ही एक अच्छी और परिपूर्ण कार्यसमिति की घोषणा की जाएगी। शर्मा दिन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर हैं। उन्होंने पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव में जुटने के लिए तैयार रहने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved