• img-fluid

    भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, 3 पाक सैनिक मार गिराए, 4 फॉरवर्ड पोस्ट किए तबाह

  • January 10, 2021

    नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से किए गए सीजफायर के उल्लंघन (Ceasefire Violation) के जबाव में भारतीय सेना (Indian Army) ने रविवार को पाकिस्तानी सैनिकों (Pak Army) को करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना ने कश्मीर में रजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाक सेना को जवाबी कार्रवाई करते हुए 3 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है, जबकि कई पाकिस्तानी सैनिक घायल बताए जा रहे हैं।

    भारतीय कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की चार अग्रिम चौकियां भी तबाह हो गई है। पाकिस्तान सैनिकों की ओर से एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए लगातार नौशेरा सेक्टर को टारगेट किया जा रहा था। पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे हमले के जवाब में रविवार को भारतीय सैनिकों ने आज बड़ी कार्रवाई की, जिसमें पाकिस्तान के 3 सैनिक मारे गए। इस दौरान कई पाकिस्तानी सैनिक घायल हो गए।

    रविवार को पाकिस्तान की तरफ से एक बड़ी घुसपैठ की साजिश रची जा रही थी। भारतीय सैनिकों ने देखा कि रजौरी के नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर कलसिया इलाके में सीमा पार से आतंकियों की एक टोली, जिसको पाकिस्तानी सेना कवर फायर दे रही थी। आतंकी भारतीय सीमा के भीतर घुसने की फिराक में थे, जिसे भारतीय सेना ने विफल कर दिया और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, फिलहाल इस इलाके में फायरिंग बंद है।

    पाकिस्तान की फ़ौज ने तो आतंकियो की घुसपैठ कराने के लिए सीजफायर वॉयलेशन के पिछले 17 साल का रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 28 दिसंबर तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाकिस्तान ने पूरी एलओसी पर 4700 बार सीजफायर का उलंघन किया और इस उलंघन के लिए पाकिस्तान ने छोटे हथियार के साथ-साथ बड़ी तोपों का भी इस्तेमाल किया और टार्गेट करके एलओसी के पास रहने वाले गांववालों को निशाना बनाया।

    Share:

    राजस्थान : प्रथम चरण में 4.5 लाख हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी वैक्सीन

    Sun Jan 10 , 2021
    जयपुर । प्रदेश में 16 जनवरी से प्रारंभ होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में करीब 4.5 लाख हेल्थकेयर वर्कर्स को कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रथम चरण में वैक्सीनेशन के लिए 282 केंद्र बनाये गए हैं। वैक्सीनेशन के लिए चिकित्सा विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved