• img-fluid

    इस खिलाडी ने लगाया क्रुणाल पंड्या पर आरोप कहा- मुझे दी करियर खत्म करने की धमकी

  • January 10, 2021

    नई दिल्ली। रविवार से भारत में घरेलू क्रिकेट की वापसी हो रही है। सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नमेंट की शुरुआत होगी। लेकिन इससे पहले से ही विवादों का सिलसिला शुरू हो गया। बड़ौदा के ऑलराउंडर दीपक हूडा ने टीम के पहले मैच से हटने का फैसला किया है। खबर है कि हूडा ने बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन को पत्र लिखकर कप्तान क्रुणाल पंड्या के खिलाफ शिकायत की है।

    हूडा ने आरोप लगाया है कि पंड्या ने उनके खिलाफ ‘अभद्र भाषा’ का इस्तेमाल किया और ‘करियर खत्म करने की धमकी’ दी। हूडा ने असोसिशन को पत्र लिखकर पंड्या के बर्ताव को ‘दादागीरी’ कहा है। खबर है कि हूडा शनिवार रात को बायो-बबल छोड़कर चले गए। इसके बाद कोच और टीम काफी दुविधा में हैं। हूडा टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी हैं। यह ऑलराउंडर टीम की बल्लेबाजी क्रम का अहम हिस्सा हैं।

    हूडा ने असोसिशन को ईमेल लिखा- ‘मैं पिछले 11 साल से बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन के लिए क्रिकेट खेल रहा हूं। इस समय मुझे सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के लिए चुना गया है। मैं उत्साह हीन, तनावग्रत और दबाव में महसूस कर रहा हूं।’

    उन्होंने लिखा, ‘पिछले दो-चार दिनों से मेरे कप्तान मिस्टर क्रुणाल पंड्या टीम के साथी खिलाड़ियों और टूर्नमेंट में भाग लेने आईं अन्य राज्यों के खिलाड़ियों के सामने मेरे खिलाफ गाली-गलौज भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।’ हूडा ने आगे लिखा, ‘पंड्या ने मुझे प्रैक्टिस से रोककर अपनी दादागीरी दिखाई।’ हूडा ने बड़ौदा के लिए 46 फर्स्ट क्लास मैच और 123 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के माहौल में वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

    Share:

    सिराज और बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी करने वाले प्रशंसकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी : शॉन कैरोल

    Sun Jan 10 , 2021
    सिडनी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इंटीग्रिटी एंड सिक्योरिटी के प्रमुख शॉन कैरोल, ने रविवार को कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी करने वाले प्रशंसकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  बता दें कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक टेस्ट के दूसरे दिन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved