सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ यहां खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 312 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत को जीत के लिए अब 407 रनों का लक्ष्य मिला है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने 81,मार्नस लाबुशाने ने 73,कैमरन ग्रीन ने 84 और कप्तान टिम पेन ने नाबाद 39 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे,जवाब में भारत की पहली पारी 244 रनों पर सिमट गई थी।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला टेस्ट खेल रहे विल पुकोव्स्की मोहम्मद सिराज की गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए। उनका कैच चोटिल रिषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग कर रहे रिद्धिमान साहा ने लपका। अश्विन ने अपनी दूसरी ही गेंद पर डेविड वार्नर को एलबीडब्ल्यू कर भारत को बड़ा विकेट दिलाया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम का तीसरा विकेट मार्नस लाबुशाने के रूप में खोया। लाबुशाने 118 गेंदों में 73 रन की पारी खेली। उनको नवदीप सैनी ने रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में चौथा झटका मैथ्यू वेड के रूप में लगा जो 4 रन बनाकर नवदीप सैनी की गेंद पर साहा के हाथों कैच आउट हुए।
इसके बाद कैमरोन ग्रीन ने अपना पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने ताबड़तोड़ 84 रन की पारी खेली और वे जसप्रीत बुमराह की गेंद पर साहा के हाथों कैच आउट हुए। भारत की तरफ से नवदीप सैनी और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 व मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले अपनी पहली पारी में भारत ने सभी विकेट खोकर 244 रन बनाए। भारत की तरफ से शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक लगाए। वहीं, रिषभ पंत ने 36 और रवींद्र जडेजा 28 रन बनाकर नाबाद रहे। पहली पारी के आधार ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों की बढ़त मिली,ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने चार, जोश हेजलवुड ने दो और मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट लिया।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 338 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन 131 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा मार्नस लाबुशाने ने 91 और विल पुकोवस्की ने 62 रन बनाए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चार, जसप्रीत बुमराह व नवदीप सैनी ने दो-दो व मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved