– पीपल्याहाना रोड पर बनी होटल पर भी टूटा प्रशासन का कहर
– देर रात तक खुली रहने वाली होटल में कई कमरों में होती थी अवैध गतिविधियां
– प्रशासनिक अधिकारियों को लोगों ने की थी शिकायतें
इन्दौर। आज पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम ने पीपल्याहाना रोड पर तिलकनगर थाने से कुछ ही दूरी पर एक होटल को ढहाने की कार्रवाई शुरू की। होटल स्वीट हार्ट में देर रात तक अवैध गतिविधियां चलने की शिकायत मिली थी और आज सुबह जब अफसर होटल का मुआयना करने पहुंचे तो कई कमरों में आपत्तिजनक चीजें मिलीं। आरोप है कि होटल में देर रात तक युवक-युवतियों का समूह न केवल जमा रहता है, बल्कि कई अवैध गतिविधियां भी संचालित होती हैं।
आज सुबह 10 बजे के लगभग नगर निगम के अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह और पुलिस प्रशासन के कई अधिकारियों की टीम पीपल्याहाना रोड पर चौराहे के समीप होटल स्वीट हार्ट पहुंची। सबसे पहले होटल की लाइट काटने का काम शुरू किया गया और इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलवाकर सडक़ पर तैनात कर दिया गया। करीब 750 स्क्वेयर फीट पर बनी इस होटल में ऊपरी मंजिल पर कई कक्षों का निर्माण किया गया था। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में आसपास के रहवासी जमा हो गए थे, जिन्हें पुलिस बल ने हटाया।
प्रशासन के आला अधिकारियों को शिकायतें मिली थीं कि पीपल्याहाना रोड पर चौराहे के समीप स्थित होटल स्वीट हार्ट में देर रात तक अवैध गतिविधियां संचालित होती हैं। साथ ही वहां युवक-युवतियों का हुजूम जमा रहता है। कई कक्षों में अय्याशी की तमाम सुविधाएं जुटाई गई थीं। होटल के कारण आसपास के रहवासी परेशान थे।
भवन में मिली कई आपत्तिजनक वस्तुएं
कार्रवाई के पहले नगर निगम अधिकारियों ने वहां बने कई कमरों का निरीक्षण किया तो उनमें कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं। कमरों में विशाल पलंग और अनेक सुविधाएं भी जुटाई गई थीं।
अवैध निर्माण, पूरी होटल ढहाएंगे
निगम अधिकारियों का कहना है कि होटल स्वीट हार्ट के लिए किसी प्रकार की कोई भवन अनुज्ञा नहीं ली गई थी और 15 बाय 50 के प्लाट पर होटल बनाकर उसका संचालन किया जा रहा था।
निगम की टीम के आने के पहले ही सारा सामान हटा लिया था
आज सुबह जब होटल पर निगम का अमला कार्रवाई के लिए पहुंचा तो उसके पहले ही होटल के कर्मचारियों ने वहां रखा सारा सामान हटा लिया था। होटल में करीब 8 से ज्यादा कमरों में लगाए गए एसी और कॉफी बनाने का सामान और बेकरी आइटम की सामग्री हटा ली गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved