कुल्लू। कुल्लू – मनाली लेफ्ट बैंक मार्ग पर हुए भयंकर अग्निकांड में करोड़ रुपए से अधिक की संपति आग की भेंट चढ़ गई। आग की घटना शनिवार बीती रात घटित हुई जब सेउबाग स्थित एक विशाल भवन में अचानक आग की लपटें उठने लगी। जिसमें 16 कमरे थे व पूरे भवन में लकड़ी का काम हुआ था।
लकड़ी का इस्तेमाल अधिक होने के कारण देखते ही देखते विशाल भवन में आग तेजी से फ़ैल गई। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए लेकिन आग पर काबू न पाया जा सका तो दूसरा फायर टेंडर भी मौका पर पहुंच गया व स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि एक करोड़ रुपये से अधिक की संपति आग में नष्ट हो गई।
भवन मालिक अतुल भगीरथ के अनुसार भवन के अंदर रखा कीमती सामान जिसमें टी वी, फ्रिज, जेवरात, रिवॉल्वर सहित सभी जलकर राख में बदल गया है।
पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौका पर पहुंच गई है व आग से हुए नुकसान का जायज़ा लेने में जुटी हुई है। आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आग पर काबू पाने के प्रयास रात एक बजे तक जारी रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved