मुंबई। टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है। यह शो सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। लेकिन, अब दर्शकों के लिए शो से जुड़ी बुरी खबर है। शो में नायरा (Nayra) और कार्तिक (Kartik) की जोड़ी अब टूटने वाली है क्योंकि नायरा का लीड किरदार निभाने वालीं शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने शो को अलविदा कह दिया है।
शो में नायरा की मौत के सीक्वेंस के बाद से ही कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं। जिसमें कहा जा रहा था कि शिवांगी को शो से निकाला गया है। अब इन खबरों पर शिवांगी ने चुप्पी तोड़ दी है।
कहा जा रहा था कि शिवांगी जोशी की निर्माता राजन शाही (Rajan Shahi) से लड़ाई के बाद शो में उनका किरदार खत्म कर दिया गया है। ऐसे में शिवांगी जोशी ने कहा- मुझे यह सोचकर ही रोना आता है कि नायरा की ये रिश्ता क्या कहलाता है मैं मौत होने वाली हूं। मीडिया में आने वाली खबरों से मुझे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन जो अफवाहें अचानक फैल रही हैं, उनमें मुझे परेशानी है।
शिवांगी आगे कहती हैं- शो में आगे क्या होने वाला है, यह आपको आने वाले 10 दिनों के अंदर ही पता चल जाएगा। मैं धारा की कहानी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकता, लेकिन फैंस से यही कहूंगी कि जैसे अभी तक आप शो को प्यार देते आए हैं ऐसे ही आगे भी देते रहिए। हाल ही में शो में नायरा की मौत का ट्विस्ट लाया गया है। जिसे देखने के बाद फैंस भी काफी इमोशनल हो गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved