• img-fluid

    जब पहली बार अपने पिता को रोते देखा, अमिताभ ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

  • January 10, 2021


    बॉलीवुड के महानायक (Bollywood superstar) अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) ने अपनी जिंदगी में कई मौकों पर मौत को भी चकमा दिया है. आज से 38 साल पहले अमिताभ बच्चन के साथ सबसे बड़ा हादसा हुआ था. वे अपनी फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उन्होंने लंबे समय तक अस्पताल में एक जंग लड़ी थी. उस हादसे के बारे में तो सभी जानते हैं. उस हादसे को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.

    जब रो पड़े थे अमिताभ के पिता
    अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 45 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. इस मौके पर एक्टर के एक फैन ने सोशल मीडिया पर थ्रोबैक फोटो शेयर की जिसमें अमिताभ बच्चन अपने पिता और अभिषेक संग नजर आ रहे हैं. उस फैन ने तो सिर्फ महानायक को बधाई दी थी, लेकिन एक्टर की तो पुरानी यादें ताजा हो गईं. उस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने पीछे की कहानी बयां की. वे बताते हैं- एक फैन बता रहे हैं कि मेरे 45 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. लेकिन ये तस्वीर तो काफी कुछ और बयां करती है. ये वो समय था जब मैं कुली एक्सीडेंट के बाद ठीक होकर घर आया था. ये पहली बार था जब मैंने अपने पिता को टूटते हुए देखा. अभिषेक भी बड़ी चिंता में मुझे देख रहा था.

    अमिताभ का भावुक पोस्ट
    सोशल मीडिया पर बिग बी का ये भावुक पोस्ट वायरल हो गया है. तमाम फैन्स का भी वो दर्द ताजा हो गया जब वे लगातार सिर्फ एक्टर की सलामती की दुआ मांग रहे थे. इस वायरल फोटो पर फैन्स की तरफ से लगातार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. अब कहने को तो ये पोस्ट 45 मिलियन फॉलोअर्स को लेकर थी, लेकिन यहां तो सभी का ध्यान फिर 38 साल पहले हुई उस घटना पर चला गया है.

    महानायक की करियर में लंबी छलांग
    वैसे उस एक घटना के बाद से अमिताभ बच्चन की जिंदगी में काफी बदलाव आ चुका है. उन्होंने अपने करियर में एक अलग ही मुकाम भी हासिल कर लिया है और अब पूरी दुनिया भी उन्हें एक लेजेंड के तौर पर देखती है. 78 साल की उम्र में भी एक्टर के पास काम की कोई कमी नहीं है. वे टीवी पर भी सक्रिय दिख रहे हैं और फिल्मों में भी उनका बोलबाला है.

    Share:

    मध्‍य प्रदेश की ये NGO कर रही दुनिया भर में भारत की छवि खराब- केंद्रीय बाल आयोग अध्‍यक्ष

    Sun Jan 10 , 2021
    भोपाल । ”पर्सिक्‍यूशन रिलिफ” एनजीओ (Persuasion Relief NGO)जिसे शिबु थॉमस चला रहे हैं, वे देश की छवि खराब करने का काम कर रहे हैं। उन्‍होंने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जो पूरी तरह भ्रामक एवं सत्‍य के परे है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का जो चाइल्‍ड प्रोटेक्‍शन मैकेनिज्म (Child Protection Mechanism) जेजे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved