img-fluid

Moto G Stylus 2021 और Motorola One 5G Ace स्‍मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ हुए लांच

January 10, 2021

टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र और व्‍यापार में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने नये स्‍मार्टफोन पावरफुल फीचर्स के साथ लांच कर रही है । मोटोरोला साल की शुरुआत में एक साथ चार नए स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है। इसमें Moto G Power 2021, Moto G Play 2021, Moto G Stylus 2021 और Motorola One G Ace शामिल हैं। Moto G Power 2021 और Moto G Play 2021 कंपनी के अर्फोडेबल स्मार्टफोन हैं जबकि Moto G Stylus 2021 और Motorola One 5G Ace को बजट रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इनमें यूजर्स को 6GB रैम और 5G सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Moto G Stylus 2021 के स्पेसिफिकेशन्स
Moto G Stylus 2021 2021 में 6.8 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 678 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 512GB तक का डाटा एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

Moto G Stylus 2021 की कीमत
Moto G Stylus 2021 की कीमत $299 यानि करीब 22,000 रुपये है। इसमें 4GB रैम और 128GB जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन अरोरा ब्लैक और अरोरा व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Motorola One 5G Ace के स्पेसिफिकेशन्स
Motorola One 5G Ace एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले और 6GB रैम दी गई है। फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Motorola One 5G Ace की कीमत
Motorola One 5G Ace स्मार्टफोन को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाॅन्च किया गया है। इसकी कीमत $399 यानि करीब 29,500 रुपये है। यह स्मार्टफोन फोरेस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Share:

UK से भारत पहुंचे सभी 256 पैसेंजर कोरोना नेगेटिव, आइसोलेशन में रहने के बाद जा पाएंगे घर

Sun Jan 10 , 2021
नई दिल्‍ली । यूनाइटेड किंगडम (UK) से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे सभी 256 यात्री कोविड टेस्ट में नेगेटिव आए हैं, जिसके बाद उन्हें 7 दिनों के लिए क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है. ये 256 यात्री देर रात हीथ्रो हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए थे जिसके बाद विस्तारा की फ्लाइट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved