कोलकाता । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरह ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को बर्दवान जिले में रोड शो किया। दोपहर के समय वे यहां के दुर्गापुर एयरपोर्ट पर उतरे जहां से कुछ दूरी पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने रोड शो में हिस्सा लिया। नड्डा के रोड शो में लोगों की भारी भीड़ थी। सड़क के दोनों और हजारों की संख्या में लोग खड़े थे जो जेपी नड्डा को देखकर हाथ हिला रहे थे। इसके अलावा उनके काफिले के पीछे भी लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही थी।
पिछले 10 दिसम्बर के दौरे के दौरान नड्डा के काफिले पर साउथ 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में हमले के बाद उन्होंने आज अपने एक दिवसीय दौरे पर शक्ति प्रदर्शन कर तृणमूल कांग्रेस को बड़ा संदेश दे दिया है। नड्डा ने बर्दवान के क्लॉक टॉवर से कर्जन गेट रोड तक रोड शो निकाला। रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। क्लॉक टॉवर से लेकर कर्जन गेट रोड तक सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में समर्थक उपस्थित थे। रोड शो में महिलाओं की उपस्थिति अधिक थी। चारों ओर भाजपा का झंडा लहरा रहा था। रोड शो में जेपी नड्डा के साथ के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष सहित अन्य नेता उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बोलपुर में रोड शो किया था जिसमें भारी भीड़ उमड़ी थी। अमित शाह के रोड शो के जवाब में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बोलपुर में रोड शो निकाला था। अब आज जेपी नड्डा के रोड शो के जवाब में तृणमूल भी रविवार रोड शो निकालेगी। नड्डा शनिवार की सुबह कटवा और बर्दवान के दौरे पर पहुंचे हैं। उनके दौरे के दौरान किसानों पर विशेष रूप से फोकस किया गया है। उन्होंने सारा दिन किसानों के साथ बिताया। कटवा में किसान परिवार के घरों से ‘एक मुट्ठी चावल’ संग्रह अभियान में शामिल हुए। दोपहर को उन्होंने किसान के घर में ही भोजन किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved