सागर। अपने जीजा के साथ नए साल में गढ़पहरा पहाड़ी पर घूमने गई युवती के साथ मारपीट और लूट के साथ गैंगरेप भी हुआ था। लोकलाज के डर से युवती ने गैंगरेप की शिकायत पुलिस को नहीं की थी। आरोपियों को गिरफ्तार कर जब उनसे पूछताछ की गई तो पुलिस को इसका पता चला। आरोपियों ने अपने मोबाइल से गैंगरेप के दौरान युवती का वीडियो भी बनाया था। केंट पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। केंट थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि दो जनवरी को युवती ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि एक जनवरी को वह गढ़पहरा की पहाडिय़ों में अपने जीजा के साथ घूमने गई थी, तभी कुछ युवक आए और उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीन कर भाग गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद जांच शुरू की, जिसमें पुलिस ने पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद दो अन्य आरोपियों को भी पकड़ा। चारों आरोपियों को पुलिस ने बरखेड़ा और मोतीनगर इलाके से गिरफ्तार किया। जिसमें पूछताछ के बाद उन्होंने युवती के साथ गैंगरेप करने की बात कही। आरोपियों ने अपने मोबाइल में गैंगरेप का वीडियो भी बनाया था। सभी आरोपियों को केंट पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।