img-fluid

IND vs AUS : भारत ने बनाया खराब रिकॉर्ड, एक पारी में 3 बल्लेबाज रन आउट हुए

January 09, 2021

नई दिल्ली। सिडनी में आस्ट्रेलिया के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में भारत के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। भारत के लिए टेस्ट इतिहास में इस तरह का यह सातवां मौका है। आस्ट्रेलियाई फील्डरों ने तीसरे दिन पहले पहले हनुमा विहारी (4) को रन आउट किया। सिंगल चुराने के प्रयास में विहारी जोस हेजलवुड द्वारा डाइरेक्ट थ्रो पर रन आउट किए गए। विहारी के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा था।

पैट कमिंस और मार्नस लाबुशैन ने आपसी सूझबूझ की बदौलत रविचंद्रन अश्विन (10) को आउट कर भारत को सातवां झटका दिया। आस्ट्रेलियाई फील्डर नहीं रुके और रन चुराने का प्रयास कर रहे जसप्रीत बुमराह (0) को रन आउट कर भारत को नौवां झटका दिया। बुमराह को लाबुशैन ने डाइरेक्ट थ्रो पर आउट किया। भारत के लिए पिछली बार इस तरह का वाक्या 2008-09 सीजन मे हुआ था जब मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह रन आउट हुए थे।

Share:

शनिदेव के प्रकोप से है बचना, तो शनिवार के दिन करें ये काम

Sat Jan 9 , 2021
आम तौर पर लोग शनि देव के प्रकोप से भयभीत रहते हैं। लोगों के मन में भय रहता है कि जाने,अनजाने कहीं शनि भगवान नाराज न हो जाए। शनिदेव का नाराज होना वाकई कष्टदायी हो सकता है। शनिदेव प्रसन्न हो जाएं तो रंक को राजा वहीं क्रोधित हो जाएं तो राजा को रंक बनने में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved