img-fluid

दो दिनों की बढ़त के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं

January 08, 2021

नई दिल्ली। लगातार दो दिनों की तेजी के बाद शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर हैं। इसमें कोई फेरबदल नहीं हुआ है। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 84.20 रुपये और डीजल 74.38 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की एसएमएस सर्विस से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 84.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी तरह मुम्बई में पेट्रोल 90.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.07 रुपये प्रति लीटर है। कोलकता में पेट्रोल 85.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.97 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 86.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.72 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 84.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.82 रुपये प्रति लीटर है।बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल 87.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.87 रुपये प्रति लीटर है।

उल्लेखनीय है कि बीते दो दिनों में पेट्रोल 49 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। दूसरी ओर डीजल  बीते दो दिन में 51 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

Share:

यदि आप भी गाड़ी में चाबी छोड़ते है, तो हो जाइए सावधान ,कही बदमाश लूट न ले ?

Fri Jan 8 , 2021
मोहाली। कही आप भी तो नहीं अपनी गाड़ी की चाबी को कार में ही भूल जाते हैं? यदि हां तो आपको सतर्क होने की ज़रूरत है. हाल ही मैं पंजाब के मोहाली में एक ऐसा ही मामला देखने में आया है, जहां एक व्यक्ति ने चाबी गाड़ी में लगी हुई छोड़ दी.उसी दौरान चोर आए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved