• img-fluid

    अब मप्र बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जिले में ही जांची जाएंगी

  • January 08, 2021

    • माशिमं सत्र 2020-21 से पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया भी शुरू करेगा

    भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) सत्र 2020-21 से बोर्ड परीक्षा पैटर्न के साथ-साथ कॉपी जांचने और मूल्यांकन में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। भले ही इस बार बोर्ड परीक्षा दो माह की देरी से अप्रैल के अंतिम सप्ताह से शुरू की जा रही हैं, लेकिन माशिमं रिजल्ट जल्द घोषित करने की तैयारी में है। इसके लिए इस बार जिले में ही कॉपियां जांची जाएंगी। एक विषय का पेपर होने के बाद दूसरे दिन ही उस विषय की कॉपियां जांचने का काम शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही एक-एक विषय का रिजल्ट समन्वयक केंद्रों से बोर्ड को ऑनलाइन भेजा जाएगा, जिससे विषयवार रिजल्ट भी माशिमं की वेबसाइट पर प्रदर्शित होने लगेगे। साथ ही विषयवार कॉपियों का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसके अलावा अब बोर्ड परीक्षा में कम नंबर आने पर विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन भी करा सकेंगे। अभी तक बोर्ड के विद्यार्थी सिर्फ पुनर्गणना के लिए आवेदन कर पाते थे, लेकिन अब दोनों के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिन विद्यार्थियों को बोर्ड से मिले अंकों पर शक है तो वे हर विषय का पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे। बता दें कि इस बार बोर्ड दो परीक्षा ले रहा है। 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक चलेगी। वहीं, दूसरी परीक्षा एक से 15 जुलाई तक होगी।

    पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन होगा आवेदन
    बोर्ड ने पुनर्मूल्यांकन में यह व्यवस्था की है कि ऑनलाइन आवेदन होंगे। पहले आठ दिन कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन कराने पर 100 रुपये फीस देनी होगी। उसके आठ दिन बाद 50 रुपये लगेंगे। उसके बाद कोई शुल्क नहीं लगेगा।

    Share:

    सरकारी अस्पतालों में चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगी अति आवश्यक श्रेणी की दवाईयां

    Fri Jan 8 , 2021
    प्रबंध संचालक एमपी हेल्थ सर्विस कॉरपोरेशन ने दिए निर्देश भोपाल। सभी जिला स्वास्थ्य संस्थाओं में अति आवश्यक औषधि की श्रेणी में आने वाली दवाइयों-इडीएल-एसेंशियल ड्रग लिस्ट की दवाईयों की स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्धता सातों दिन चौबीस घंटे रहना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर सिविल सर्जन और जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधे जिम्मेदार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved