अमेरिका में हाल ही में Donald Trump के समर्थकों ने कैपिटल हिल में जमकर हंगामा किया और सीनेट पर कब्जा ज़माने की कोशिश भी की गयी . हंगामे के दौरान ही हजारों प्रदर्शनकारियों की भीड़ में एक भारतीय झंडा भी लहराता हुआ दिखाई दे रहा था, जिसने अमेरिका तो नहीं पर भारत के सोशल मीडिया पर ज़्यादा बड़ा तूफान लेकर खड़ा कर दिया है इसी मसले पर बीते दिन भारतीय जनता पार्टी के वरुण गांधी और कांग्रेस के शशि थरूर के बीच ट्विटर पर वॉर छिड़ गयी जिसमे वरुण गांधी ने आरोप लगाया है कि झंडा फहराने वाला शख्स कही न कही शशि थरूर का जानकार है,
दरअसल कैपिटल हिल पर ट्रंप समर्थकों की भीड़ में दिखे भारतीय झंडे को लेकर भारत के सोशल मीडिया पर जो तूफान आया है उसमे बीजेपी के वरुण गांधी और कांग्रेस के शशि थरूर आमने-सामने आ गए है .
जानिए कैसी चल रही है ट्विटर पर वॉर
वरुण गांधी के इसी ट्वीट पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जवाब दिया, उन्होंने लिखा, ‘कुछ भारतीय भी डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की मानसिकता वाले हैं, जो तिरंगे को सम्मान की बजाय एक हथियार की तरह इस्तेमाल करते हैं और जो उनसे मेल नहीं खाता है, उसे एंटी-नेशनल करार देते हैं. वहां पर दिख रहा वो झंडा हम सभी के लिए चेतावनी है.’
थरूर के इस ट्वीट पर वरुण गांधी ने भी उनको दोबारा जवाब दिया. वरुण ने लिखा है की , ‘अपनी शान दिखाने के लिए तिरंगा लहराने वाले लोगों का मजाक उड़ाना आजकल आसान हो गया है. साथ ही गलत मकसद के लिए भी तिरंगा लहराना आसान हो गया है.’
‘दुर्भाग्यवश कई लिबरल भारत में भी एंटी-नेशनल प्रदर्शन (जेएनयू जैसे) में भी तिरंगे के गलत इस्तेमाल की चेतावनी को नजरअंदाज करते आए हैं. तिरंगा हमारे लिए गर्व का चिन्ह है, ऐसे में हम इसका सम्मान बिना किसी ‘मानसिकता’ के करते हैं
हालांकि, शशि थरूर ने अपने जवाब में ये भी कहा कि अगर ये वही हैं तो भी वो इस कृत्य का समर्थन नहीं करते हैं. अगर आपके जानने वाला कुछ भी करता है, तो क्या आप ही उससे जिम्मेदार होंगे.
शशि थरूर की ओर से इस पूरे विवाद पर कहा गया है कि इस प्रकार के प्रदर्शन में तिरंगे का दिखना चिंता का विषय है. पीएम मोदी ने भी इस पर चिंता व्यक्त कर खुद को ट्रंप प्रशासन से किनारे किया, भारत सरकार को नई अमेरिकी सरकार के साथ मिलकर आगे काम करना होगा.
इन दोनों के अलावा भी कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने अमेरिकी प्रदर्शन में तिरंगा दिखने को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है और साथ ही कहा है की ये गलत है
जानकारी के लिए बता दे ये वॉर गुरुवार को हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया उसके बाद चालू हुई है . अमेरिका में हुई इस तरह की हिंसा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के कई बड़े नेताओं ने निंदा की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved