दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक जिला एक उत्पाद योजना की अवधारणा को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से प्रदेश में गाडरवारा तुअर दाल एवं करेली गुड़ का चयन किया गया है। सभी जानते हैं कि नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तुअर दाल अपने विशेष स्वाद के लिए जानी जाती है और इसकी अपनी पहचान है। इसी तरह करेली गुड़ की भी विशिष्ट पहचान है, जिसने देश- विदेश में प्रसिद्धि हासिल की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिले के प्रमुख उत्पादों की ब्रांडिंग करें। इसी सिलसिले में किसानों द्वारा बनाये जाने वाले सामान्य एवं जैविक गुड़ और गाडरवारा तुअर दाल के उत्पाद के प्रमोशन के लिए जैविक गुड़ एवं तुअर दाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला भोपाल में आज से शुरू होकर आगामी 10 जनवरी तक डीबी माल के पीछे एवं बोर्ड ऑफिस के पास भोपाल हॉट में लगेगा, जबकि इंदौर में यह तीन दिवसीय मेला हाट बाजार साउथ तुकोगंज में लगाया जा रहा है।
गुड़ मेले में पारम्परिक पद्धति से बनाया गया शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक, स्वाद में बेमिसाल विश्व प्रसिद्ध करेली गुड़ उपलब्ध रहेगा। साथ ही बेमिसाल स्वाद वाली गाडरवारा तुअर दाल भी मिलेगी। करेली गुड़ अदरक, इलायची, आंवला जैसे लाजवाब फ्लैवर्स में भी उपलब्ध कराया जायेगा। गुड़ मेला का आयोजन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग और नरसिंहपुर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved