• img-fluid

    चुनाव में जनता तृणमूल को ऐसी जगह फेंकेगी कि पता भी नहीं चलेगा : विजयवर्गीय

  • January 08, 2021

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने एक जनसभा से भाजपा को चुनौती देते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को गंगा में बहा देंगे। इस पर पलटवार करते हुए प्रदेश भाजपा के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि चुनाव में जनता तृणमूल कांग्रेस को उठाकर ऐसी जगह फेकेगी कि उन्हें पता भी नहीं चलेगा।

    जिलों का दौरा पूरा कर विजयवर्गीय ने अभिषेक बनर्जी के तमाम दावे के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वह कोयला चोर और गाय की तस्करी करने वालों के दावे का जवाब देना उचित नहीं समझते। अभिषेक बनर्जी के तोलेबाजी (वसूली) के दोषी पाए जाने पर सार्वजनिक रूप से फांसी के फंदे पर चढ़ा देने और मौत को गले लगाने के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए विजयवर्गीय ने कहा इमोशनल दांव नहीं चलेगा। जिस दिन विनय मिश्रा की गिरफ्तारी होगी उस दिन पता लग जाएगा कि कितने करोड़ रुपये तोलाबाजी में अभिषेक ने कमाया है। रस्सी, तैयार करके रखो। अनावश्यक रूप से एजेंसी पर दवाब नहीं बनाएं। जिस तरीके से कोयला माफिया, गाय माफिया, सैंड माफिया, सिटिंकेट राज का पैसा अभिषेक के पास पहुंचा है उसके सारे प्रमाण सामने आ जाएंगे। प्रदेश की जनता देखेगी कि मां, माटी, मानुष के नाम पर प्रदेश की जनता को ‘भतीजे’ ने ममता जी की आड़े में कितना चूना लगाया है।”

    बता दें कि सीबीआई कोयला व गाय तस्करी के आरोप में विनय मिश्रा को तलाश रही है। वह कथित रूप से अभिषेक बनर्जी के काफी करीबी माने जाते हैं।

    9 और 10 जनवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। वह बर्दवान जाएंगे और किसान के घर से धान संग्रह करेंगे। उन पर संभावित हमले को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में विजयवर्गीय ने कहा कि हम डरने वालों में से नहीं हैं। बंगाल में रोज ही हमले हो रहे हैं। इसकी वजह यह है कि ममता बनर्जी और उनके भतीजे समझ गए हैं कि उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    अमेरिका में सत्ता के लिए हिंसा को लेकर हो रही दुनिया भर में आलोचना

    Fri Jan 8 , 2021
    वाशिंगटन। विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका में सत्ता को लेकर हुई हिंसा से दुनिया हैरान और चकित है। दुनिया भर के नेताओं ने घटना की आलोचना करते हुए इसे अप्रत्याशित, भयावह और व्यथित करने वाला करार दिया है। उन्होंने शांतिपूर्वक सत्ता हस्तांतरण की अपील भी की है। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved