लखनऊ। 16वीं बाबू बनारसी दास क्रिकेट लिग सी डिविजन का क्वार्टर फाइनल मैच लखनऊ कोल्ट व एसवाई इंफ्रार्स्टक्चर के बीच खेला गया। इस मैच में एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर ने मैच को 17 रन से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच अभिषेक मिश्रा घोषित किये गये।
इस मैच में टॉस जीतकर लखनऊ कोल्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर को बैटिंग करने के लिए दिया। एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर टीम निर्धारित 35 ओवर को पूरा होते-होते 232 रन पर ऑल आउट हो गयी। टीम के रविन्द्र नेगी ओपनिंग करने लिए उतरे। लेकिन, शून्य रन पर आउट हो गये। वहीं दूसरे क्रम के बल्लेबाज अभिषेक मिश्रा ने धुंआधार पारी खेलते हुए छह चौका व पांच छक्का की मदद से 37 बाल पर 64 रन ठोक दिया। टीम के कप्तान शुभम भल्ला ने 48 रन बनाये। अक्षय मिश्रा ने 39 रन, मोहम्मद रहमान ने 53 रन बनाये।
वहीं लखनऊ कोल्ट्स की टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरे अमिताभ पाठक ने 10 चौका, 4 छक्का की मदद से 75 रन अपनी टीम के लिए बनाये। वहीं अभिषेक सवी व कुनाल यादव ने 26-26 रन बनाये। 34वें ओवर में ही पूरी टीम 215 रन पर आल आउट हो गयी और एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर ने 17 रन से मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच एसवाई टीम के अभिषेक मिश्रा को घोषित किया गया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved