आज के इस आधुनिक युग में चार पाहियां वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक वाहन लांच कर रही है । अब वाहन निर्माता कंपनी एफसीए इंडिया ने कल गुरुवार को देश में अपनी एसयूवी Jeep Compass के अपडेटेड वर्जन को आकर्षक फीचर्स के साथ पेश कर दिया है। जिसे कंपनी अगले महीने भारतीय बाजार में ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने जीप के अनावरण पर बताया कि इस अपडेटेड वर्जन का उत्पादन शुरू हो चुका है, और यह जल्द ही डीलरशिप पर भी पहुंचनी शुरू होगी।
2021 जीप कम्पास को पूरी तरह से नए इंटीरियर क साथ पेश किया गया है। इसमें 10.1 इंच का हाई-डेफिनिशन डिस्प्ले, Uconnect 5-सिस्टम जैसे विभिन्न फीचर्स का मेल देखने को भी मिलेगा। इसके साथ ही यह कार अपनी पिछली पीढ़ी की तुलना में पांच गुना ज्यादा तेज है, जिसमें कंपनी ने ओवर-द-एयर, रियल टाइम अपडेट को भी उपलब्ध कराया है।
एफसीए इंडिया ने कहा कि “वह पुणे के पास रंजनगांव में कंपनी के संयुक्त उद्यम निर्माण सुविधा में जीप कम्पास का निर्माण कर रही है। वहीं एफसीए इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पार्थ दत्ता ने बताया कि “पिछले तीन वर्षों में मेक-इन-इंडिया जीप कम्पास ने अपनी विश्व स्तर की गुणवत्ता, सुरक्षा, क्षमता और प्रदर्शन के साथ भारतीय ग्राहकों के मन में अपनी जगह बनाई है। उम्मीद है कि इस नए वर्जन को भी भारत में लोग जमकर पसंद करेंगे।”
इस कार में कंपनी ने 360.डिग्री रिमोट कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल और एक बटन से चलने वाले पावरलिफ्ट गेट, ऑटो हेडलैंप और रेन सेंसिंग वाइपर के साथ पेश किया है। इसके अलावा इस एसयूवी में 50 से अधिक सुरक्षा फीचर्स जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, छह एयरबैग, पैनिक ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन भी मिलते हैं।
नई जीप कंपास में कंपनी 1.4 लीटर मल्टी-एयर पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर मल्टी जेट चार सिलेंडर टर्बो डीजल का प्रयोग करेगी। इसके साथ ही इसकी कीमत वर्तमान मॉडल से 1 से 2 लाख रुपये अधिक हो सकती है। हालांकि अभी कीमत को लेकर कोई खुलासा नही हो पाया है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved