• img-fluid

    सर्दियों में वजन कम करने के साथ इम्‍युनिटी को मजबूत करनें में कारगर है लहसुन

  • January 07, 2021


    वर्तमान समय में लोग अपनी सेहत को लेकर बेहद सजग हो गए हैं। इम्युनिटी कमजोर होने पर लोग कई तरह की बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। वहीं, अधिक वजन के कारण भी लोग कई बीमारियों से घिर जाते हैं। वहीं, ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम की समस्या भी लोगों को परेशान कर देती है। बता दें कि जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत नहीं होती है, उनमें संक्रमण का खतरा अधिक होता है।

    साथ ही, सर्दियों के मौसम में लोगों की खुराक बढ़ जाती है, साथ ही इस सीजन में तले-भुने खाने की खपत भी बढ़ जाती है। इससे मोटापा बढ़ता है, ऐसे में डाइट में लहसुन को शामिल करने से उन्हें फायदा होगा। ये न केवल वजन पर संतुलन बनाए रखता है, बल्कि इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार है।

    वेट लॉस में असरदार:
     रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन खाने से भी मोटापे को आसानी से कम किया जा सकता है। यह मेटाबॉलिज्म को मजबूत करता है जिससे वजन कम करने में आसानी होती है। बता दें कि कमजोर मेटाबॉलिज्म वाले लोगों को दूसरों की तुलना में वजन घटाने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इसके अलावा, शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में भी लहसुन खाना फायदेमंद हो सकता है।

    मजबूत होगी इम्युनिटी:
    एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेट्री जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर लहसुन रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में कारगर है। शरीर को किसी भी तरह के संक्रमण से बचाकर रखता है। इसमें एंटी-सेप्टिक गुण भी होते हैं जो शरीर में मौजूद वायरस और बैक्टीरिया को नष्ट करता है।

    कैसे करें सेवन:
    सुबह उठकर सबसे पहले 2 लहसुन की कली लें। उसे छीलकर क्रश कर लें और फिर इसका सेवन करें। क्रश्ड किया हुआ लहसुन खाने के तुरंत बाद एक गिलास पानी पीयें।

    इस बात का रखें ध्यान:
     स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार खाली पेट दो से अधिक लहसुन की कली का सेवन नहीं करना चाहिए। साथ ही, अगर आपको इसे खाने के बाद वोमिटिंग, कब्ज या चक्कर आने जैसा महसूस हो तो सुबह इसका सेवन न करें। साथ ही, गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं, डायबिटीज, निम्न रक्तचाप और छोटे बच्चों को इस घरेलू उपाय के इस्तेमाल से बचना चाहिए।

    नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें कोई भी बीमारी या परेंशानी होने की स्थिति हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें

    Share:

    मुख्यमंत्री केजरीवाल की मांग, ब्रिटेन की फ्लाइट्स पर 31 जनवरी तक लगे प्रतिबंध

    Thu Jan 7 , 2021
    नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केंद्र सरकार से मांग की कि ब्रिटेन से आने वाले विमानों पर प्रतिबंध आगे भी जारी रखा जाए। ब्रिटेन में हाल ही में कोविड-19 वायरस के एक अधिक संक्रामक विकृत स्वरूप का पता चला था। उल्लेखनीय है कि सरकार ने कोरोना के इन नए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved