नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और प्रशंसकों के लिए आज का दिन काफी यादगार है। आज ही के दिन 07 जनवरी, 2019 को भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज की थी।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया और इसके परिणामस्वरूप, भारत ने श्रृंखला में 2-1 से जीत दर्ज की। चार मैचों की श्रृंखला में, विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पहले और तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज की।
भारतीय टीम ने एडिलेड में पहला टेस्ट 31 रन से जीता, जबकि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 137 रन से जीत दर्ज की। पहला मैच जीतने के बाद भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से शिकस्त देकर श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली। लेकिन इसके बाद कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने तीसरा टेस्ट जीतकर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।
इस श्रृंखला में टिम पेन के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टार बल्लेबाजों डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के बगैर खेली थी,क्योंकि मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान गेंद से छेड़छाड़ मामले में दोनों बल्लेबाज एक साल का प्रतिबंध झेल रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved