चार पाहियां वाहन निर्माता कंपनी मिनी इंडिया ने गुरुवार यानि आज आधिकारिक रूप से अपनी तीन दरवाजों वाली हैचबैक मिनी पैडी हॉपकिर्क एडिशन को आकर्षक व दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 41.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। Hopkirk Edition को भारत में पूर्ण रूप से निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में लाया गया है। वहीं इस एडिशन की केवल 15 इकाइयाँ ही ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।
मिनी की कार पूर्व रैली ड्राइवर पैडी होपकिर को श्रद्धांजलि अर्पित करती है जिन्होंने 1964 में मोंटे कार्लो रैली में जीत के लिए अपने मिनी कूपर एस का इस्तेमाल किया था। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पाहा ने कहा कि “यह एडिशन मिनी चैलेंजर मोमेंट और मिनी की रेसिंग विरासत को परिभाषित करता है। उन्होंने आगे बताया कि मिनी पैडी हॉपकिर्क संस्करण मिनी की चुनौतीपूर्ण भावना और रेसिंग जीन का प्रतिबिंब है।
डिजाइन खासियत :
इस लिमिटिड एडिशन म रेड एक्सटीरियर के साथ एस्पेन व्हाइट रूफ, ब्लैक मिरर कैप्स, 16-इंच के हल्के एलॉरू व्हील और पियानो ब्लैक में काले और बाहरी एलिमेंट का प्रयोग किया गया है। वहीं इसमें विशेष रूप से दोनों तरफ सफेद रंग में प्रतिष्ठित नंबर 37 स्टिकर और साइड स्कुटल्स पर नंबर 37 की बैजिंग के साथ-साथ कीप भी शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें बतौर फीचर्स पैनोरमा ग्लास रूफ, कम्फर्ट एक्सेस सिस्टम, रियर व्यू कैमरा और जॉन कूपर वर्क्स स्पोर्ट लेदर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
MINI Paddy Hopkirk Edition में ट्विनपावर टर्बो टेक्नोलॉजी वाला दो लीटर चार सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है। यह इंजन 192bhp की अधिकतम पॉवर और एक शानदार 280nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये आंकड़े कार को 6.7 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की गति देने की अनुमति देते हैं। वहीं बात की जाए टॉप स्पीड की तो इस कार की टॉप स्पीड 235 किमी प्रति घंटे तक सीमित है।
सुरक्षा के माध्यम से Hopkirk Edition में फ्रंट और पैसेंजर एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, 3-पॉइंट सीट बेल्ट, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, क्रैश सेंसर, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और रन-फ्लैट इंडिकेटर शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved