• img-fluid

    मप्र में इसी सप्ताह आ सकती है वैक्सीन

  • January 07, 2021

    • इंदौर को पहले फेज में 2.52 तो भोपाल को मिलेंगे 1 लाख 89 लाख डोज

    भोपाल। वैक्सीन को लेकर ऐसा लग रहा है कि इंतजार खत्म हो गया है। मप्र सहित मप्र को जल्द ही पहले फेज के लिए कोरोना वैक्सीन के डोज मिलने जा रहे हैं। प्रदेश के चार शहरों में 9 लाख डोज मिलने जा रहे हैं। इसी सप्लाई संभवत: इसी सप्ताह से शुरू हो जाएगी। इंदौर को जहां 2.52 लाख डोज मिलेंगे। वहीं, भोपाल को 1 लाख 89 हजार वैक्सीन मिलेगी। देशभर में 2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन 41 शहरों में 100 से ज्यादा फ्लाइट के जरिए पहुंचाई जाएगी। इंदौर में एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया कार्गो लाजिस्टिक एंड एलाइड सर्विस कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के. सेल्वा कुमार ने इंटरनेशनल कार्गाे के शुभारंभ अवसर पर बताया कि बुधवार से देश में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई शुरू हो गई है, जो 8 जनवरी तक चलेगी। 100 से ज्यादा कार्गो फ्लाइट के जरिए देशभर के 41 शहरों में कोरोना वैक्सीन के 2 करोड़ डोज पहुंचाए जाने हैं। उन्होंने मप्र को लेकर भी एक राहतभरी बात कही। उन्होंने बताया कि प्रदेश को भी वैक्सीन के 9 लाख डोज मिलने जा रहे हैं। इसमें इंदौर को 2.52 लाख, भोपाल को 1.89 लाख, जबलपुर को 2.67 लाख और ग्वालियर 1.92 लाख डोज दिए जाएंगे। ये सभी वैक्सीन पुणे से यहां पहुंचेंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में छोड आने का सिलसिला इसी सप्ताह से शुरू हो जाएगा। एक फ्लाइट में 1800 किलो दवाई एक बार में आएगी।

    सीधे वैक्सीनेशन सेंटर में भेजे जाएंगे डोज
    किस प्रकार से दवाई पहुंचेगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कार्गाे सेंटर में स्टोर ना करते हुए वैक्सीन को सीधे सेंटर पर भेजा पहुंचाया जाएगा, क्योंकि वैक्सीन को 24 घंटे में लगाया जाना जरूरी है। वैक्सीन प्लेन के जरिए एयरपोर्ट पर पहुंचेगी और यहां से सीधे वैक्सीनेशन सेंटर भेज दिया जाएगा। इसके लिए कोल्ड स्टोरेज ट्रक का उपयोग किया जाएगा। सिल्वा के अनुसार कन्याकुमारी से कश्मीर तक यानी पूरे देश में फ्लाइट के जरिए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन को भेजा जाना है, ऐसे में वितरण को लेकर कोई परेशानी नहीं है।

    Share:

    मप्र के बासमती धान और शरबती गेहूं को जल्द मिलेगा जीआइ टैग

    Thu Jan 7 , 2021
    भोपाल। बारह साल से चला आ रहा मध्य प्रदेश को बासमती धान उत्पादक राज्य का दर्जा देने का मामला सुलझता नजर आ रहा है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने जीआई टैग (भौगोलिक संकेतक) देने को लेकर उठाई आपत्ति वापस लेने का निर्णय लिया है। अब केंद्रीय कृषि मंत्रालय इस पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved