नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बनने की दिशा में सिर्फ 3 अरब डॉलर पीछे हैं। वह अभी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति अमेजन के फाउंडर जेफ बिजोस से बस थोड़े ही पीछे हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला के शेयरों में बुधवार को 2.8 फीसदी की तेजी आई जिससे मस्क की नेटवर्थ 181.1 अरब डॉलर पहुं गई। बीते एक साल में उनकी नेटवर्थ में 150 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई और टेस्ला के शेयर 700 फीसदी तक चढ़े हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved