सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चायकाल तक 1 विकेट पर 93 रन बना लिए हैं। विल पुकोवस्की 54 और मार्नस लाबुशाने 34 रन बनाकर नाबाद हैं। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाल दी।
बारिश के कारण सुबह के सत्र में केवल 7.1 ओवरों का खेल हो सका है। इन ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 21 रन बनाये।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत विल पुकोवस्की और डेविड वार्नर ने की। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में 6 रनों के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया। सिराज की गेंद पर वॉर्नर स्लिप में चेतेश्वर पुजारा को कैच थमा बैठे। वॉर्नर 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बारिश ने खलल डाल दी और यहीं लंच की घोषणा कर दी गई।
लंच के बाद विल पुकोवस्की और मार्नस लाबुशाने ने संभलकर खेलना शुरू किया और टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया। हालांकि इस दौरान रिषभ पंत ने पुकोवस्की के दो कैच छोड़े। पंत ने पुकोवस्की का पहला कैच 26 और दूसरा कैच 32 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर छोड़ा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved