img-fluid

इंदौर में आज तक नहीं मिला बर्ड फ्लू का कोई मरीज

January 07, 2021

  • एहतियाती सावधानी जरूरी… 26 हजार घरों में किया सर्वे… नहीं मिले कोई लक्षण

इंदौर। बर्ड फ्लू का जमकर हल्ला मचा है और एहतियात के रूप में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। हालांकि अभी तक इंदौर में पक्षियों में ही बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं आज तक इंदौर में एक भी मरीज बर्ड फ्लू का नहीं पाया गया, बल्कि पूरे देश में ही बीते 16 साल में कोई मरीज इस बीमारी का नहीं मिला है। गत वर्ष भारत को बर्ड फ्लू मुक्त देश घोषित किया गया था। वहीं पशुपालन मंत्री ने कहा कि अभी मांस-मच्छी की दुकानों पर प्रतिबंध नहीं लगाया है।
इंदौर आने से पहले कल मुख्यमंत्री ने भोपाल में बर्ड फ्लू को लेकर उच्च स्तरीय बैठक ली, जिसमें एहतियाती कदम उठाते हुए पड़ोसी राज्यों से पोल्ट्री व्यवसाय प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया। इंदौर में डेली कॉलेज और उसके आसपास कौओं की मौत के बाद दहशत फैली। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 26 हजार लोगों का सर्वे किया है और किसी में भी इस तरह के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। यहां तक कि चिडिय़ा घर से भी 15 पक्षियों के नमूने लिए गए थे, जो सभी नेगेटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इंदौर में आज तक बर्ड फ्लू का कोई मरीज नहीं मिला है। वैसे भी यह इंसानों में बहुत कम होता है। विदेशों में अवश्य कुछ बर्ड फ्लू के मरीज सालों पहले मिले थे। अभी तो इंदौर में पक्षियों में ही बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि नहीं हुई है। अलबत्ता एवीएल एनफ्लूएंजा एन5एच8 वायरस संक्रमण पक्षियों में बताया गया है। वहीं शासन ने एहतियात के कदम उठाए हैं, जिसके चलते अपर मुख्य सचिव पशुपालन जेएन कंसोटिया ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों को बर्ड फ्लू से बचाव और नियंत्रण के उपाय करने के निर्देश दिए, तो वहीं सभी जिलों में बर्ड फ्लू कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा और भोपाल में भी एक राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम बना दिया है।
हातोद क्षेत्र के दो गांवों में भी ढेरों कौवों की मौत
कल हातोद तहसील के 2 गांवों में ढेरों कौवों की मौत होने से हडक़ंप मच गया है। पशुपालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर प्रमोदकुमार शर्मा ने बताया कि आज सुबह ही टीम रवाना हुई है और दोनों गांवों से लगे जंगल व खेतों की जांच-पड़ताल कर रही है। टीम के प्रभारी डॉक्टर पाटीदार ने बताया कि ग्राम सिकंदरी में गोशाला के पीछे की झाड़ी में आठ कौवे मृत पाए गए। यहां से टीम ग्राम अंबाखेड़ी जाएगी, जहां आसपास के जंगलों में जांच-पड़ताल करेगी। बताया जा रहा है कि इस गांव में भी एक दर्जन कौवों की मौत हुई है। अधिकारियों ने दोनों गांवों में सक्रियता बढ़ा दी है।

Share:

INDORE : ब्रिज के नीचे क्रिकेट-हॉकी खेलेंगे, स्केटिंग करेंगे लोग

Thu Jan 7 , 2021
प्राधिकरण के स्पोट्र्स संकुल को मुख्यमंत्री की मंजूरी… विदेशों की तर्ज पर इंदौर का विकास इंदौर। मुख्यमंत्री ने कल इंदौर को विश्व का सबसे सुंदर शहर बनाने का वादा किया था और इधर प्राधिकरण द्वारा बनाए गए पीपल्याहाना ब्रिज के नीचे स्पोट्र्स संकुल को मंजूरी देकर अपने इस वादे के पहले सौपान की शिला रख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved