मध्यप्रदेश में 1.24 लाख प्रकरण लटके
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार द्वारा गरीब फुटपाथी व्यापारियों की सहायतार्थ शुरू की गई स्ट्रीट वेंडर योजना मध्यप्रदेश में पूरी तरह फ्लॉप हो गई है। राज्य सरकार द्वारा 1.24 लाख मजदूरों को राशि दिए जाने की स्वीकृति के बावजूद बैंकों ने खराब सिबिल स्कोर का हवाला देते हुए मजदूरों को राशि देने से इनकार कर दिया है। मुख्यमंत्री की कमिश्नर और कलेक्टरों के साथ हुई बैठक में इस पर नाराजगी व्यक्त की गई। इस मामले में मुख्यमंत्री पीएम और वित्त मंत्रालय को पत्र लिखेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved