मन्दसौर। जलवायु परिवर्तन के दृष्टिगत पर्यावरण को बचाने के लिए एनर्जी स्वराज यात्रा लेकर निकले आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर एवं प्रदेश के सोलर एनर्जी के ब्रांड एम्बेसडर डॉ. चेतन सिंह सोलंकी ने आज (गुरुवार को) मंदसौर पहुंचेंगे। वे यहां पर्यावरण बचाव की जानकारी देंगे।
तय कार्यक्रम अनुसार प्रो. सोलंकी आज प्रातः 10:30 बजे मंदसौर पहुंचकर कलेक्टर मनोज पुष्प से मुलाकात करेंगे इसके बाद 11.00 बजे सभी जिलाधिकारियो से कलेक्टर सभाकक्ष में बैठक करेंगे। वे दोपहर 12:30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे और इसके बाद दोपहर 1.00 बजे जिला पंचायत में ही एनजीओ से मिलेंगे। प्रो. सोलंकी दोपहर 3.00 बजे जिला पंचायत में उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे और शाम 4.00 बजे पीजी कॉलेज में विभिन्न संकाय के शिक्षकों से संवाद स्थापित करेंगे। वहीं, प्रो. सोलंकी अगले दिन 8 जनवरी को प्रातः 10 बजे NTPC सोलर प्लांट गुर्जरखेड़ी, रुणीजा तहसील सुवासरा का भ्रमण एवं पौधरोपण करेंगे। दोपहर 3 बजे आईटीआई सीतामऊ का भ्रमण करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved