गुवाहाटी। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने भारत के बाजार में अपना नया 100 ऑक्टेन ईंधन एक्सपी 100 उतार दिया है। यह सबसे अत्याधुनिक मानदंड पर आधारित सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला ईंधन है। इसकी मांग भारत समेत पूरी दुनिया के बाजारों में रही है। इस ईंधन से जहां इंजन की क्षमता बढ़ती है, वहीं वातावरण में कार्बन एमिशन तथा एसपीएम एवं अन्य कैंसर एजेंट कम मात्रा में उत्सर्जित होते हैं।
इस ईंधन को पहली बार भारत में पूर्वोत्तर के बाजार में उतारा गया है। गुवाहाटी में इसकी औपचारिक शुरुआत राजधानी के दिसपुर पेट्रोल पंप में इंडियन आयल के मुख्य महाप्रबंधक तथा मार्केटिंग डिवीजन के राज्य प्रमुख जी रमेश ने की। पहले चरण में यह गुवाहाटी, तिनसुकिया तथा डिब्रूगढ़ के ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इन शहरों में चार आउटलेट खोले गए हैं। जबकि दूसरे चरण में इसे उत्तर तथा भारत के शेष हिस्सों के बाजार में उतारा जाएगा। ज्ञात हो कि इसका उत्पादन 120 वर्ष पुराने डिगबोई रिफाइनरी में किया गया है। एजेंसी (हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved