कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक बार फिर बंगाल आ रहे हैं। वह शनिवार को कोलकाता पहुंचेंगे। वह बर्दवान जिले के कटवा में एक किसान के घर जाएंगे जहां एक मुट्ठी चावल संग्रह करेंगे।
भाजपा के केंद्रीय सह प्रभारी अरविंद मेनन ने बताया कि बंगाल में चल रहे कृषक सुरक्षा अभियान के तहत 9 जनवरी को नड्डा दो दिवसीय बंगाल दौरे पर आ रहे हैं जहां सांगठनिक कार्यक्रम करने के साथ-साथ राजनीतिक सभा भी करेंगे। वह ममता बनर्जी के शासन में त्रस्त किसानों की समस्याओं को सुनेंगे। कटवा के आनंदपुर में एक कृषक परिवार के घर जेपी नड्डा जाएंगे।
प्रदेश भाजपा सूत्रों ने बताया है कि 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा राज्य भर के 73 लाख किसानों के घर-घर पहुंच जाना चाहती है जिसके लिए यह जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जेपी नड्डा के जाने के बाद प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेता यह अभियान राज्य भर में चलाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved