साल 2021 का अभी सिर्फ आगाज हुआ है, और वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने लाइनअप को विस्तार करने की शुरुआत कर दी है। इस सप्ताह हम तीन नई गाड़ियों की लांचिंग देख चुके हैं। इस क्रम में जीप कम्पास फेसलिफ्ट को कल विश्व स्तर पर पेश किया जाएगा। अमेरिकी एसयूवी निर्माता ने भारतीय बाजार के लिए हाल ही में चार नई एसयूवी की घोषणा की है, जो अगले दो वर्षों में लांच की जाएगी। जिसमें से सबसे पहला प्रोडक्ट भारत में बनाया गया कम्पास फेसलिफ्ट होगा।
जीप कंपास के फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी बड़े बदलाव के साथ फ्रंट को अपग्रेड करेगी। जिसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल्स, दोबारा से डिजाइन किए गए हेडलैम्प्स दिए जाएंगे। वहीं फ्रंट ग्रिल का डिज़ाइन भी अपडेट किया जाएगा और फ्रंट और रियर बम्पर के साथ एलॉय व्हील भी नए होंगे। हालांकि साइड प्रोफाइल में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
कंपास के नए वर्जन के कैबिन की बात करें तो डैशबोर्ड में पूरी तरह से नया डिज़ाइन दिया जाएगा। जिसमें एक बड़ा 10.1.इंच का फ्लोटिंग-स्टाइल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। जिसमें इंटीग्रेटिड अमेज़ॅन एलेक्सा के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है। इसके अन्य फीचर्स में एसी वेंट्स और कंट्रोल अलग होंगे और अपहोल्स्ट्री भी नई दी जाएगी। वहीं मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी वर्तमान मॉडल से अलग होगा।
कम्पास फेसलिफ्ट को पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। हालांकि इसे कम से कम टाॅप ट्रिम पर मिलने की संभावना है। कुल मिलाकर देखा जाए तो आउटगोइंग संस्करण की तुलना में फेसलिफ्ट मॉडल में बहुत अधिक अपमार्केट इंटीरियर दिया जाएगा।
हालांकि पावरट्रेन विकल्प में कोई बदलाव नहीं मिलेगा। इसमें वर्तमान की तरह ही 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.0.लीटर टर्बो-डीजल इंजन भी दिया जाएगा। जिसमें पेट्रोल मॉडल 163 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। जो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी के साथ आ सकता है। वहीं डीजल इंजन 170 बीएचपी और 350 एनएम का टाॅर्क जेनरेट करेगा। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल को स्पोर्ट करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved