नई दिल्ली । भारत-फ्रांस के बीच सामरिक मुद्दों पर वार्ता गुरुवार को होगी। इसमें भारत की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और फ्रांस की तरफ से फ्रांसीसी राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोने हिस्सा लेंगे। बोने दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंचेंगे।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारत और फ्रांस 7 जनवरी को नई दिल्ली में अपनी वार्षिक सामरिक वार्ता करेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे और वहीं फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोने करेंगे।
इस दौरान दोनों पक्ष व्यापक द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बोने अन्य भारतीय गणमान्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे। ऐसी पिछली वार्ता फरवरी 2020 में पेरिस में आयोजित की गई थी। बोने पिछली बार 2019 में भारत आए थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved