नई दिल्ली । देश में कोरोना महामारी के बीच कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने से सरकार की मुसीबतें बढ़ गई हैं। केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को बर्ड फ्लू पर अलर्ट जारी कर दिया है। सभी राज्यों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए दिल्ली में कंट्रोल रूम भी बनाया है। यह कंट्रोल रूम राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और केरल में बर्ड फ्लू की स्थिति पर भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग से दैनिक आधार पर जानकारी प्राप्त करेगा, जिससे समय पर कदम उठाया जा सके।
इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की और संबंधित विभाग को जिले स्तर मुर्गी फार्मों की जांच करने को कहा।
बता दें कि कई राज्यों ने मंगलवार को बर्ड फ्लू के H5N8 स्ट्रेन को नियंत्रित करने को लेकर चेतावनी जारी की और मरे हुए पक्षियों के नमूने जांच के लिए भेजे। वहीं केरल में मुर्गियों और बत्तखों को मारना शुरू कर दिया गया है और इनकी बिक्री पर भी रोक लगा दी है। पड़ोसी राज्य की स्थिति को देखते हुए कर्नाटक और तमिलनाडु ने निगरानी बढ़ा दी है और इसे लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved