img-fluid

INDORE : ड्रग पर मुर्गीदाने की कोडिंग कराकर लाते थे शातिर तस्कर

January 06, 2021


ड्रग तस्करी से जुड़े अग्रवाल परिवार ने 2 साल में किया 50 करोड़ का खेल…
इंदौर। इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने एमडीएमए ड्रग के देशव्यापी गिरोह को पकड़ा है। उक्त ड्रग को इंदौर और उसके आसपास के इलाकों में लाने का जिम्मा मंदसौर के चिमन का था। दरअसल चिमन गिरोह के टेंट व्यवसायी महालक्ष्मी नगर निवासी दिनेश अग्रवाल का भतीजा है। दो साल से चिमन तेलंगाना से ड्रग लाने के कई तरीके अपनाता था। वो तरीके हर बार बदल जाते हैं। इन दो सालों में अभी तक दिनेश अग्रवाल, उसका बेटा अक्षय और भतीजा चिमन 50 करोड़ से ज्यादा कमा चुके हैं।
एएसपी गुरुप्रसाद पारासर ने बताया कि पकड़ाए गए पांचों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर आगे के राज उगलवाएंगे। रात को आरोपियों ने जो जानकारी दी उसके अनुसार चिमन ट्रांसपोर्टिंग के अलग-अलग तरीके अपनाकर ड्रग इंदौर लाता था। कई वह ट्रकों के अंदर मुर्गी दाना की कोडिंग कर ड्रग्स लाता तो कभी पीथमपुर की फार्मा कंपनियों में सप्लाय किए जाने वाले पावडर बताकर ड्रग्स लाता था। दिनेश अग्रवाल के बारे में बताया जा रहा है कि टेंट व्यवसायी के साथ इवेंट ऑर्गनाइजर था। यहां युवाओं से संपर्क कर उन्हें ड्रग्स सप्लाय करता था। वह हैदराबाद के वेदप्रकाश व्यास से नशा लाता था। वेद प्रकाश की तेलंगाना में एक मेडिसिन लेब है, जिसमें दवाइयां बनाई जाती है। पुलिस इस बात की तफ्तीश करने वहां जाएगी कि कहीं लैब में ड्रग तो तैयार नहीं हो रहा था। इस गिरोह की जानकारी पुलिस को तब लगी थी जब सूचना मिली थी सनावदिया में रुपयों का लंबा लेन-देन होने वाला है। इस पर पुलिस ने दबिश दी। गिरोह से पकड़ाई गाडिय़ों के बारे में भी जानकारी लगाई जा रही है। साथ ही दिनेश, अक्षय और चिमन की संपत्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। जेल में बंद ड्रग्स माफिया आंटी उर्फ प्रियंका उर्फ काजोल से ड्रग्स खरीदकर बड़ी होटलों में पार्टी मनाने वाले निखिल अरोरा और जेठ खिलजी की जमानत याचिका कल कोर्ट ने खारिज कर दी। दोनों ही आंटी के साथ जेल में बंद है, जिन्हें पिछले दिनों विजयनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

Share:

BSNL ने लॉन्च किए नए प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं

Wed Jan 6 , 2021
मुंबई। BSNL मोबाइल यूजर्स को लुभाने के लिए कई प्रयास कर रहा है। इसी के चलते कंपनी ने अपने 399 और 525 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान्स को रिवाइज किया है। इन प्लान्स में 255 जीबी तक का रोलओवर डाटा बेनिफिट भी ऑफर किया जा रहा है। हम आपको इन दोनों प्लान्स के बारे में बता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved