• img-fluid

    अंग्रेजों के जमाने में बने जेल के कानून में अब संशोधन होगा

  • January 06, 2021


    मॉडल जेल मैन्युअल लागू करने को लेकर कल भोपाल में बैठक हुई
    इन्दौर। अंग्रेजों के जमाने में बने जेल के कानून में अब संशोधन होने जा रहा है। मॉडल जेल मैन्युअल लागू करने को लेकर कल भोपाल में जेल के अधिकारियों की बड़ी बैठक हुई, जिसमें अधिकारियों और विधि विशेषज्ञोंं ने अपने सुझाव रखे।
    जेल एडीजी सुधीर शाही की अध्यक्षता में हुई बैठक में जेल के पुराने कानूनों में बदलाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि प्रदेशभर की जेलों में अभी भी जो कानून लागू है, वह अंग्रेजों के जमाने के बने हैं, जिनमें से कुछ कानूनों का तो वर्तमान समय में महत्व ही खत्म हो चुका है। ऐसे में इन कानूनों में बदलाव कर इनमें संशोधन करना जरूरी है। हालांकि इसके पूर्व भी जेल के कानूनों में बदलाव को लेकर जो कमेटी बनाई है उसकी बैठकें हो चुकी हैं, मगर कल हुई बैठक में जेल विभाग ने बाकायदा विधि विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया। जेल के सेवानिृवत्त हो चुके अधिकारी और जेल के कानूनों के जानकारों को भी इस मौके पर बुलाया गया। इन सभी लोगों ने पुराने कानून में संशोधन करने और मॉडल जेल मैन्युअल जो आने वाले दिनों में लागू होना है, को लेकर सुझाव भी दिए। बैठक में इंदौर से सेंट्रल जेल के अधीक्षक राकेश भांगरे भी बतौर सदस्य शामिल हुए। चर्चा में पुराने कानून में जो संशोधन होना हैं और नए कानून में जो जोडऩा हैं, इस पर बिन्दुवार चर्चा हुई। अब इसकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी, जहां से विधिवत रूप से पुराने कानून में संशोधन और नए कानून को लेकर अगली रणनीति बनाई जाएगी।

    Share:

    26 जनवरी तक बढ़ सकता है हनुवंतिया का जल महोत्सव

    Wed Jan 6 , 2021
    आने वाली छुट्टियों का फायदा उठाना चाहता है पर्यटन विकास निगम इन्दौर। इंदिरा सागर परियोजना के बैकवॉटर में बने हनुवंतिया टापू पर चल रहे जल महोत्सव को आगे बढ़ाया जा सकता है। माना जा रहा है कि 26 जनवरी तक इसे और बढ़ा दिया जाएगा, ताकि आने वाली छुट्टियों का लाभ मिल सके। हर साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved