• img-fluid

    अमेरिका में अब तक 3.57 लाख से अधिक लोगों की मौत

    January 06, 2021


    वाशिंगटन । अमेरिका (America) में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमितों की संख्या 2,10,36,174 हो गई हैं तथा संक्रमण से अब तक 3.57 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

    अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अमेरिका के कई प्रांतों में ब्रिटेन में खोजे गए कोरोना वायरस के नए स्वरूप के मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 3,936 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,57,067 पहुंच गयी है।

    अमेरिका का न्यूयॉर्क, टेक्सास और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 38,773 लोगों की मौत हुई है। टेक्सास में अब तक 28,797 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 27,281 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 22,188 लोगों की जान गई है।

    इसके अलावा न्यूजर्सी में 19,382, इलिनॉयस में 18,562, पेंसिल्वेनिया में 16,580 मिशीगन में 13,608, और मैसाचुसेट्स में 12,734 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। गौरतलब है कि देश में फाइजर और मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर शुरू हो चुका है।

    Share:

    Shashi Tharoor और Kangana में जुबानी जंग, जानिए किस बात पर

    Wed Jan 6 , 2021
    मुम्बई । अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन (Kamal Haasan) ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) में गृहणियों को वेतन देने की घोषणा की है. उनकी इस घोषणा पर शशि थरूर (Shashi Tharoor) और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) में जुबानी जंग शुरू हो गई है. शशि थरूर (Shashi Tharoor) का कहना है कि वह पूरी तरह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved