img-fluid

ट्रंप ने दिया चीन को एक और झटका, आठ ऐप से लेनदेन पर लगाई रोक

January 06, 2021


वाशिंगटन। अमेरिका (America) और चीन ( China) के बीच चल रहे तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन को एक और बड़ा झटका दिया है। ट्रंप ने चीन की आठ सॉफ्टवेयर ऐप से लेनदेन पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसमें वीचैट पे (Wechat pay) और जैक मा के एंट ग्रुप का अलीपे (Alipay) भी शामिल है।

ये सभी ऐप चीनी कंपनियों से जुड़े हुए हैं। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि इनके जरिए उपयोगकर्ताओं का डाटा चीन की सरकार तक पहुंच रहा है। यह आदेश 45 दिन के बाद प्रभावी होगा। इसके ठीक एक हफ्ते पहले ट्रंप व्हाइट हाउस से जा चुके होंगे और उनकी जगह जो बाइडन कमान संभाल लेंगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में बाइडन प्रशासन से किसी तरह की चर्चा नहीं की गई। प्रशासन का कहना है कि जिन ऐप पर पाबंदी लगाई गई है वो बड़ी संख्या में डाउनलोड किए जाते हैं, जिसका मतलब है कि करोड़ों यूजर्स की जानकारी को लेकर खतरा हो सकता है।

इससे पहले भी अमेरिका ने चीनी एप पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए थे। इसमें बाइटडांस का वीडियो एप टिकटॉक शामिल था। हालांकि, अमेरिकी कोर्ट ने शार्ट वीडियो मेकिंग एप टिकटॉक पर लगे प्रतिबंध को रोक दिया था। बता दें कि भारत ने भी अब तक 224 चीनी एप्स को बैन कर दिया है, जिसका अमेरिकी प्रशासन और सांसदों दोनों ने स्वागत किया था।

Share:

मप्र में अब तक 400 कौओं की मृत्यु, केन्द्र को रोजाना भेजी जा रही बर्ड फ्लू से संबंधित जानकारी

Wed Jan 6 , 2021
भोपाल । मध्यप्रदेश के इंदौर, मंदसौर और आगर जिलों में कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जबकि उज्जैन, सीहोर, देवास, गुना, शाजापुर, खरगोन और नीमच जिलों में कौओं की मृत्यु होने पर सैम्पल एकत्र कर रोकथाम की कार्रवाई की गई है। इन जिलों से सैम्पल भारतीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला, भोपाल भेजे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved