• img-fluid

    सेंसेक्स में लगातार 10वें दिन बढ़त हुई दर्ज, निफ्टी 14200 के करीब हुआ बंद

  • January 05, 2021

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला लगातार जारी है। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने लगातार 10वें सत्र की तेजी दर्ज की। इसी के साथ ही निफ्टी कारोबार के दौरान 14200 के स्तर के पार पहुंच गया। बाजार में कोरोना वैक्सीन को लेकर आए ताजा संकेतों और बजट में राहत कदमों की उम्मीदों की वजह से बढ़त देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 261 अंक की बढ़त के साथ 48438 के स्तर पर और निफ्टी 67 अंक की बढ़त के साथ 14199 के स्तर पर बंद हुआ है कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा बढ़त आईटी सेक्टर में देखने को मिली है।

    आज के कारोबार में भी सेंसेक्स का रिकॉर्ड स्तर छूने का सिलसिला जारी रहा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 48486 के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा। वहीं निफ्टी ने भी 14215.6 का नया रिकॉर्ड स्तर बनाया। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी हालांकि आईटी सेक्टर के स्टॉक्स में आई तेजी के बाद बाजार भी निचले स्तरों से रिकवर होकर हरे निशान में बंद हुआ।

    आज के कारोबार में आईटी सेक्टर इंडेक्स सबसे ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ है। इंडेक्स में आज 2.62 फीसदी की बढ़त रही। वहीं बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स 1.63 फीसदी, निजी बैंकों का सेक्टर 1.93 फीसदी, एफएमसीजी सेक्टर 0.29 फीसदी और फार्मा सेक्टर 0.13 फीसदी बढ़कर बंद हुए। सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 0.1 फीसदी की बढ़त रही। दूसरी तरफ मेटल सेक्टर में कल की तेजी के बाद आज 1.41 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। वहीं एनर्जी सेक्टर इंडेक्स 0.61 फीसदी गिरकर बंद हुआ।

    एनएसई पर आज 957 स्टॉक हरे निशान में रहे वहीं 787 स्टॉक में निवेशकों को नुकसान हुआ। निफ्टी में शामिल सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में एक्सिस बैंक 6.32 फीसदी, एचडीएफसी 2.96 फीसदी और इंडसइंड बैंक 2.67 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स में ओएनजीसी 1.96 फीसदी, जेएसडब्लू स्टील 1.87 फीसदी और हिंडाल्को 1.77 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

    Share:

    जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग तीसरे दिन भी बंद, चार हजार वाहन फंसे, हवाई सेवाएं भी प्रभावित

    Tue Jan 5 , 2021
    जम्मू । जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को भी बारिश व बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग तीसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खुल पाया है। करीब चार हजार वाहन राजमार्ग पर फंसे हुए हैं। जवाहर टनल के आसपास के इलाकों में मंगलवार को बर्फबारी हो रही है। इसी बीच रामबन में हुए भूस्खलन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved