संतनगर। उपनगर से भोपाल मार्ग पर चलने वाले बीआरटीएस की लो फ्लोर सिटी बसों में इन दिनों जेब कतरे पूरी मुस्तैदी के साथ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इन बसों में सबसे ज्यादा जेब कटी की वारदातें एस आर -5 मार्ग पर चलने वाली बसों में होती हैं। इस मार्ग पर चलने वाली बसों में भीड़ भी ज्यादा रहती है तथा अक्सर बाहरी जिलों के यात्री बस स्टैंड बस स्टेशन पर उतरकर यात्रा करते हैं। सोमवार को भी भोपाल स्टेशन से बैरागढ़ आने के लिए एस आर-5 में यात्रा कर रही एक महिला का पर्स महिला जेबकतरों ने उड़ा लिया हालांकि पर्स में दो 300 तथा कुछ कागज होने पर महिला ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट करवाना भी मुनासिब नहीं समझा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेब कतरे रेलवे स्टेशन जाने वाली सिटी बस में रॉयल मार्केट से लेकर भारत टॉकीज तक गिरोह बनाकर 2-3 की संख्या में चढ़ते हैं फिर इस दौरान किसी बुजुर्ग तथा ग्रामीण दिखने वाले व्यक्ति के पास में खड़े होकर या उसकी सीट के पास में बैठ कर उसकी जेब काट लेते हैं। अगर कोई यात्री उनके इस कृत्य का विरोध करता है जेब कट छुरी अथवा चाकू लेकर उसे डराते हैं या हमला करते हैं। इस मार्ग पर जेब कटी की वारदाते तीन चार महिलाएं भी करती हैं। बस कंडक्टर को मालूम रहता है कि ये जेब कतरे हैं जिस कारण वो भी डर के मारे उनकी टिकट भी नहीं काटते हैं।
पुलिस चलाएं धरपकड़ अभियान
पुलिस को सिटी बसों में धरपकड़ अभियान चलाकर जेब कतरों को जेल की सलाखों के पीछे भेजना होगा तभी जेब कटी की वारदातों पर अंकुश लग पाएगा।
जगदीश सांवले झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस नेता
जेब कतरों पर हो सख्त कार्रवाई
सिटी बसों में जेब काटने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर उन पर सख्त कार्रवाई करें तभी वारदातें रुक पाएंगी।
तुलसी जोतवाणी वरिष्ठ कांग्रेस नेता, संत नगर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved