फाइव स्टार होटलों में विदेशी लड़कियों के साथ करता था डांस
इन्दौर। पेडलर अमन उर्फ किशन के पकड़ाने के बाद जिस ड्रग माफिया सार्थक उर्फ सम्राट याज्ञनिक के बारे में पता लगा था, उसकी गिरफ्तारी तो नहीं हुी, लेकिन उसके बारे में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, उसके तार मुंबई के बॉलीवुड स्टार से भी जुड़े होने की बात सामने आ रही है। यह फाइव स्टार होटलों में ठहरने एवं विदेशी लड़कियों के साथ डांस करने का शौकिन हैं।
विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि बॉलीवुड के ड्रग सप्लायरो से भी सार्थक के तार जुड़़े होने की बात सामने आ रही है। नशे के सप्लायरों की लिंक से जुड़ी हुई है। गिरफ्त में आए अमन का कहना है कि यह जहां भी जाता है। वहां बड़ी फाइव स्टार होटलों में ठहरता है। जहां एक ही रात में लाखों रुपया उड़ा देता है। होटलों में विदेशी लड़कियों के साथ डांस करने और उन पर अनाप-शनाप पैसा उड़ाने वाली तस्वीरें भी वायरल हुई है। फरार सम्राट के बारे में बताया जा रहा है कि यह फिल्मी स्टारों के साथ पार्टी मनाने के साथ-साथ उनके साथ फोटो खिंचवाने का भी शौकिन हैं। कुछ तस्वीरें अमन ने पुलिस को दी है। मूलत: यूपी के रहने वाले अमन के बारे में बताया जा रहा है कि उसका कंचन बाग में एक फ्लैट हैं सार्थक के लिए लगातार कई वर्षों से काम करता आ रहा है। पुलिस का कहना है कि हाल ही में पकड़ाए ड्रग कारोबारियों और हवाला कारोबारियों से भी सार्थक के संबंध रहे हैं। आईजी हरिनारायण मिश्र के मुताबिक साऊथ एवेन्यू होटल के कमरे से भी 10 मोबाइल मिले हैं। जहां अमन ठहरा था। उन मोबाइलों से पुलिस जानकारी खंगाल रही है। सम्राट के माता-पिता भी कंचन बाग में वर्षा अपार्टमेंट में रहते थे लेकिन फिलहाल उनसे भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved