हिसार (हरियाणा ) । नए वर्ष में हिसार को नई सौगात मिलेगी। हिसार एयरपोर्ट से हिमाचल के धर्मशाला के लिए हेली टैक्सी सेवा की शुरुआत की जा रही है। करीब सवा साल बाद फिर से हवाई यात्रा शुरू होने की उम्मीद जगी है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा एयरपोर्ट से हिसार के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू करने की सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
फरवरी के पहले सप्ताह में हिसार से कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए हेली टैक्सी सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा हिसार से चंडीगढ़ सहित चार अन्य स्थानों पर भी हवाई यात्रा अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।
हवाई यात्रा हिसार से चंडीगढ़, जम्मू, देहरादून और जयपुर के लिए शुरू होगी। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत ये उड़ाने शुरू करने के लिए केंद्र से मंजूरी मिल चुकी है। बता दें कि वर्ष 2020 में हवाई अड्डे के विस्तार को लेकर उद्घाटन सहित विभिन्न कार्यक्रम हुए लेकिन आम जनता के लिए एक बार भी हवाई सेवाएं शुरू नहीं हुईं।
तीन सीटों वाली होगी हेली टैक्सी, 2500 रुपये होगा किराया
गगल (कांगड़ा) एयरपोर्ट से हिसार के लिए चलने वाली हेली टैक्सी में तीन यात्रियों के बैठने के लिए जगह होगी। कंपनी के निदेशक वरुण सुहाग ने बताया कि एक यात्री का किराया 2500 रुपये निर्धारित किया गया है। यह उड़ान शुरू होने से हिसार से धर्मशाला व आसपास की यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा होगा और उनका समय भी बचेगा।
अप्रैल में दोबारा शुरू होगी फ्लाइट, 1500 होगा किराया
दूसरी तरफ, हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए जो हवाई सेवा सवा साल पहले बंद कर दी गई थी, वह अब दोबारा अप्रैल के पहले माह में शुरू हो सकती है। विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि नाइट लैंडिंग सुविधा न होने के कारण यहां धुंध में भी हवाई जहाजों का उतरना आसान नहीं था। इसलिए सेवाएं बंद की गई थीं।
अब नाइट लैंडिंग की सुविधा विकसित की जा रही और लाइट लग रही हैं। दो से तीन महीने में काम पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद हिसार से चंडीगढ़ और जम्मू, देहरादून व जयपुर के लिए हवाई यात्राएं शुरू हो जाएंगी। इसमें करीब साढे़ चार हजार एक तरफ का किराया होगा, जिसमें से 1500 रुपये हरियाणा सरकार, 1500 रुपये केंद्र सरकार रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत वहन करेगी, जबकि यात्री को 1500 रुपये किराया देना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved