• img-fluid

    प्लास्टिक पाइप के गोदाम में भीषण आग

  • January 04, 2021


    शंकरबाग की तंग गलियों में फायर वाहन फंसे, रातभर मशक्कत करते रहे दमकलकर्मी
    इन्दौर। अग्रसेन चौराहे से लगे शंकरबाग में कल देर रात प्लास्टिक पाइप के गोदाम में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग को बुझाने के लिए पहुंचे दमकलकर्मियों के वाहन तंग गलियां होने के कारण रास्ते में फंस गए थे। बमुश्किल गाडिय़ां घटनास्थल तक पहुंचीं। आग को नहीं बुझाया जाता तो बस्ती के कई मकान और फैक्ट्रियां भी चपेट में आ जातीं।+


    मिली जानकारी के अनुसार कल रात शंकरबाग में विवेक जैन और चिराग जैन के कृषि पाइप और उपकरण के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि रहवासियों में हडक़म्प मच गया। काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति मची रही। रहवासियों ने अपने स्तर पर भी आग बुझाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि जिस गोदाम में आग लगी, वह संकरी गली में है। वहां तक पहुंचने के लिए दमकलकर्मियों को काफी परेशानी झेलना पड़ी। जैसे-तैसे पानी के टैंकर वहां पहुंचे। रातभर आग को बुझाने का काम चलता रहा। आग न फैले इसके लिए कुछ मकानों को खाली करा लिया गया था। करीब 90 टैंकर पानी की मदद से आज सुबह तक आग पर काबू पाया जा सका। एएसआई फायर संतोष दुबे के मुताबिक आग कैसे लगी इसका खुलासा तो नहीं हो पाया है, लेकिन यदि आग और फैलती तो कई मकान जल जाते।

    Share:

    FAU-G गेम का इंतजार कर रहे लोगो के लिए खुशखबरी, 26 को जनवरी होगा लांच

    Mon Jan 4 , 2021
    PUBG MOBILE की टक्कर में मेड इन इंडिया मल्टीप्लेयर गेम FAU-G 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन लॉन्च होने जा रहा है। इसकी जानकारी बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट करके दी है। बता दें कि पिछले महीने से ही गूगल प्ले-स्टोर पर FAU-G के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन हो रहा है। पहले खबर थी कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved