img-fluid

अब एक और सरकारी कंपनी में हिस्सेदारी बेचने जा रही है सरकार, इन शर्तो के साथ

January 04, 2021

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने रविवार को एक और सरकारी कंपनी में अपनी रणनीतिक हिस्सेदारी कम करने के लिए बोली मंगाई है। माइनिंग क्षेत्र की यह कंपनी BEML है, ​जिसमें सरकार मैनेजमेंट कंट्रोल के साथ अपनी 26 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। BEML भी उन सरकारी कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिसमें केंद्र सरकार अपनी हिस्सेदारी कम करने जा रही है। BEML में हिस्सेदारी खरीदने की इच्छुक कंपनियों को 1 मार्च 2021 से पहले एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI – Expression of Interest) जमा करना होगा।

BEML में किसके पास कितनी हिस्सेदारी : मौजूदा बाजार भाव पर BEML में 26 फीसदी हिस्सेदारी की कीमत 1,055 करोड़ रुपये होती है। वर्तमान में सरकार के पास इस कंपनी में 54.03 फीसदी हिस्सेदारी है। इसे भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (Bharat Earth Movers Ltd।) के नाम से भी जाना जाता था। अतिरिक्त हिस्सेदारी म्यूचुअल फंड्स, व्यक्तिगत, विदेशी संस्थागत निवेशक और वित्तीय संस्थानों के पास है। म्यूचुअल फंड्स के पास 19.21 फीसदी और व्यक्तिगत निवेशकों के पास 15.74 फीसदी हिस्सेदारी है।
इन क्षेत्रों में काम करती है BEML : सेबी के नियमों के तहत, BEML में इस 26 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी को ओपेन ऑफर के जरिए कंपनी में अतिरिक्त 26 फीसदी भी खरीदनी होगी।​बेंगलुरु की यह कंपनी 3 विशेष बिजनेस क्षेत्र में काम करती है। ये माइनिंग & कंस्ट्रक्शन, डिफेंस & एयरोस्पेस और रेल & मेट्रो क्षेत्र है।

BEML में दो चरणों में ​विनिवेश किया जाएगा। पहले चरण में चुनी गई कंपनियों को फाइनेंशियल बिड सबमिट करनी होगी। इसमें नॉन-कोर भूमि और अन्य एसेट्स को हटा दिया जाएगा। प्रस्तावित विनिवेश में इन्हें शामिल नहीं किया जाएगा। BEML में कुल 6,602 कर्मचारी काम करते हैं। वित्त वर्ष 2020 में इस कंपनी का कुल मुनाफा 68 करोड़ रुपये रहा था। इसके पिछले वित्त वर्ष यानी 2019 में यह 64 करोड़ रुपये था।

क्या हैं शर्तें : एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट की शर्तों के मुताबिक, कंपनियां, LLPs और भारत में निवेश करने योग्य फंड्स विनि​वेश प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उनके पास कम से कम 1,400 करोड़ रुपये का नेटवर्थ होना चाहिए। कॉन्सॉर्टियम के जरिए भी इसमें भाग लिया जा सकता है, लेकिन इसमें प्रमुख सदस्य के पास कम से कम 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी। विनिवेश प्रक्रिया में शामिल होने वाली कंपनियों के पास पिछले 5 में से कम से कम 3 साल में टैक्स के पास पॉजिटिव प्रॉफिट होना चाहिए। हाल ही में सरकार को BPCL में 52.89 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए ईओआई आया है। वर्तमान में इसकी वैल्यू करीब 44,000 करोड़ रुपये है। इसके अलावा एअर इंडिया की बिक्री के लिए भी सरकार के पास ईओआई आ चुका है।

Share:

राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,44,026 हुई, अब तक कोरोना से 3641 लोगों की हो चुकी है मौत

Mon Jan 4 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 724 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 44 हजार 026 और मृतकों की संख्या 3641 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved