नई दिल्ली । प्रसार भारती के डिजिटल चैनलों ने 2020 में 100 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज कराई। भारत के बाद पाकिस्तान में दूरदर्शन (डीडी) और ऑल इंडिया रेडियो (एआइआर) को देखने-सुनने वालों की सर्वाधिक संख्या है।
एक अरब से ज्यादा लोगों ने देखा-सुना
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि दूरदर्शन के चैनलों और आकाशवाणी को 2020 में एक अरब से ज्यादा लोगों ने देखा-सुना। दूरदर्शन के चैनलों को पूरे साल में छह अरब मिनट देखा गया।
मंत्रालय के जारी बयान में कहा गया है कि भारत के बाद दूरदर्शन और आकाशवाणी को सबसे ज्यादा पाकिस्तान में देखा-सुना गया। जबकि अमेरिका दूरदर्शन और आकाशवाणी को पसंद करने वालों की संख्या के लिहाज से तीसरे नंबर पर रहा। 2020 में प्रसार भारती के मोबाइल एप्लिकेशन न्यूजऑनएयर को 25 लाख लोगों ने देखा।
इन चैनलों को भी किया गया पसंद
ज्यादा पसंद किए जाने वाले चैनलों में डीडी नेशनल और डीडी न्यूज के अलावा मराठी न्यूज, डीडी सहयाद्री, कन्नड़ भाषा वाले डीडी चंदना, डीडी बांग्ला, डीडी सप्तगिरि हैं। इतना ही नहीं डीडी स्पोर्ट्स और आकाशवाणी स्पोर्ट्स को पसंद करने वालों की खासी संख्या है।
पसंदीदा वीडियो कार्यक्रमों में पीएम की स्कूली छात्रों से बातचीत
2020 में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले वीडियो कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री की स्कूली छात्रों से बातचीत, गणतंत्र दिवस परेड और शकुंतला देवी का एक दुर्लभ वीडियो रहा। प्रसार भारती का यूट्यूब चैनल भी कार्य कर रहा है। यह संस्कृत भाषा पर आधारित है। इस पर पूरे देश में कहीं से भी कार्यक्रम बनाकर अपलोड किए जा सकते हैं। यूट्यूब चैनलों पर भारतीय भाषाओं में शैक्षिक सामग्री भी उपलब्ध है जिसका देश भर के छात्र-छात्रा फायदा उठाते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved