नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर कांग्रेस की ओर से उठाए सवाल पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जवाब दिया है। नड्डा ने कहा है कि भारत कुछ भी अच्छा और लोगों की भलाई के लिए करता है तो कांग्रेस उपलब्धियों का विरोध और उपहास करती है। ऐसा कोरोना वायरस वैक्सीन के संदर्भ में भी देखने को मिला है। वे जितना विरोध करते है उतना ही उनका सच उजागर होता है।
नड्डा ने कहा कि अपनी खुद की विफल राजनीति और दकियानूसी एजेंडों को आगे बढ़ाने के लिए, कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेता लोगों के मन में घबराहट पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं उनसे अन्य मुद्दों पर राजनीति करने का आग्रह करता हूं, उन्हें लोगों के जीवन और कड़ी मेहनत की आजीविका से खेलने से बचना चाहिए।
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष को किसी भी भारतीय पर गर्व नहीं है। उन्हें आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि कोविड-19 वैक्सीन पर उनके झूठ का इस्तेमाल निहित स्वार्थी समूहों द्वारा अपने एजेंडे के लिए कैसे किया जाएगा। भारत के लोग इस तरह की राजनीति को खारिज करते रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved